Ad.

Friday, July 24, 2015

सर्वे: बिहार का ओपिनियन POLL

नितीश 52% और सुशील मोदी 42% लोगों की पसंद
बिहार में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में नितीश 52% और नरेंद्र मोदी 42%
मोदी की लोकप्रियता में आई कमी
NDA में नीतीश को टक्कर के सवाल पर सुशिल मोदी 48%, शाहनवाज़ हुसैन 10%, रामविलास पासवान 6%, उपेंद्र खुश्वाहा 3% नंबर पर
ललित मोदी काण्ड से बीजेपी को नुक्सान के जवाब में सर्वे आया कि हाँ 30% और न 49%, पता नहीं 21%
नरेंद्र मोदी सरकार में बिहार के विकास के सवाल में जवाब आया कि हाँ 56%, नहीं 40%, पता नहीं 4%

नीतीश के साथ मांझी पप्पू के अलग होने पर किसे फायदा होगा के सवाल पर जवाब = बीजेपी 61%, jdu 35%, पता नहीं 4%

बिहार के मगध से बीजेपी 37+ JDU 25+ अन्य 0
बिहार के भोजपुर से बीजेपी 19+ JDU 6+ अन्य 0
बिहार के पूर्वी क्षेत्र से बीजेपी 33+ JDU 9+ अन्य 0
बिहार के तिरहुत क्षेत्र से बीजेपी 32+ JDU 38+ अन्य 2

बिहार के मिथिला क्षेत्र से बीजेपी 15+ JDU 27+ अन्य 0

देशभर की जेलों में लगाए जाएं सीसीटीवी: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को देशभर की जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस थानों में भी सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए, जो हिरासत में कैदियों की मौत सहित कई अन्य वारदातों के लिए अक्सर विवादों में रहते हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति आर. बानुमति की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे एक साल के भीतर लगाए जाएं।

न्यायालय ने कहा कि हर पुलिस थाने में भी कम से कम दो महिला कांस्टेबल होने चाहिए। न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि सभी राज्य सरकारें राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित रिक्तियों को तीन माह के भीतर भर लें।

न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेशों को भी राज्य मानवाधिकार के गठन का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली सहित सभी केंद्र शासित प्रदेशों के पास अपना मानवाधिकार आयोग नहीं है।

न्यायालय ने यह आदेश दिलीप के. बासु की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया, जिसमें जेलों में सुधार और राज्य मानवाधिकार आयोग में रिक्तियों को भरने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया गया था।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'जुरासिक वर्ल्ड', आएगा 2018 में सीक्वल

लॉस एंजेलिस: भारतीय सिनेमा की फिल्में जैसे बजरंगी भाईजान और बाहुबली बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है वहीं हालिवुड की 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में तहलका मचा रही है। 'जुरासिक वर्ल्ड' दुनिया भर में 1.52
अरब डॉलर से ज्यादा कमाई कर इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

इस समय पहले और दूसरे नम्बर पर जेम्स कैमरन की 'अवतार' (2.79 अरब डॉलर) और 'टाइटैनिक' (2.18 अरब डॉलर) हैं। वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, 'जुरासिक वर्ल्ड' ने सुपरहीरो वाली फिल्म 'द एवेंजर्स' को पछाड़ते हुए इतिहास की तीसरी बड़ी फिल्म के पद पर कब्जा कर लिया। 'जुरासिक वर्ल्ड' की निर्माता कंपनी यूनिवर्सल स्टूडियो ने इस फिल्म के जरिए दुनिया भर में पांच सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों की सूची में स्थान सुरक्षित कर लिया।


वर्ष 2015 से पहले यूनिवर्सल की किसी फिल्म ने दुनियाभर में एक अरब डॉलर कमाई के आंकड़े को नहीं छुआ था। निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की 'जुरासिक वर्ल्ड' हॉलीवुड फिल्म श्रृंखला 'जुरासिक वर्ल्ड' की चौथी फिल्म है।

वहीं इरफान खान अभिनीत इस फिल्म का सीक्वल 22 जून, 2018 को रिलीज होगा।

श्रीनगर में टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर हमला, कई घायल

नई दिल्ली: श्रीनगर के कारानगर में एक टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने मोबाइल सेवा को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला
किया है।

आतंकियों ने आज वोडाफोन के टावर और एयरसेल के शोरूम पर ग्रेनेड से हमला किया। गौरतलब है कि मई महीने से ही कश्मीर के सोपोर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के कारण 50 से ज्यादा संचार टॉवरो को बंद कर दिया गया था।


जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने टेलीकॉम कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं अपनी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगवाने वाले एक शख्स की हत्या भी कर दी गई थी।

AIPMT की परीक्षा में हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई पाबंदी

7:47 PM Posted by Unknown , , , , No comments
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने AIPMT परीक्षार्थियों से जुड़ा एक बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट के ताजा आदेश के मुताबिक अब परीक्षार्थी हिजाब पहनकर परीक्षा हाल में दाखिल नहीं हो पाएंगे। अदालत का कहना है कि सिर्फ
परीक्षा के दिन हिजाब न पहनने से उनका विश्वास कमजोर नहीं हो सकता और यह एक छोटा सा मुद्दा है।

न्यायाधीश एचएल दत्तू की पीठ ने इस पर फैसला सुनाते हुए कहा, “यह एक छोटा सा मुद्दा है।” उन्होंने सीबीएससी की उस अधिसूचना को सही ठहराया जिसमें परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने पर पाबंदी है। अदालत ने यह भी कहा कि AIPMT की परीक्षाओं को दोबारा इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि शीर्ष अदालत ने इसमें अनियमितताओं को पकड़ा था।

अमेरिका के फिल्म थियेटर में फायरिंग, दो की मौत

7:37 PM Posted by Unknown , , , No comments

नई दिल्ली: शुक्रवार को अमेरिका के लुसियाना प्रांत में स्थित एक फिल्म थियेटर में कुछ अज्ञात हमलावर ने
फायरिंग कर दी। इस हमले में दो लोगो की मौत हो गई, हालांकि पकड़े जाने के डर से खुद को गोली मार ली।

शुक्रवार को फिल्म थियेटर के पास हुई इस फायरिंग में दो लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि अभी तक की पड़ताल में इस हमले में किसी भी संगठन के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है और न ही यह पता चल पाया है कि हमलावर ने आखिर यह गोलीबारी किस मकसद से की थी। फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर ने करीब 20 मिनट तक फायरिंग की। वहीं राज्य के गवर्नर बॉबी जिंदल ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस हमले की निंदा की और घायलों एवं मृतकों के लिए प्रार्थना की।

मानसून सत्र: दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

नई दिल्‍ली: मानसून सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को भी संसद में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। व्यापम और ललित गेट जैसे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आज भी घमासान नजर आया।

कांग्रेस सुषमा स्‍वराज को लेकर अपनी मांग पर अडिग है। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते महज 4 मिनट सदन चलने के बाद ही सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

पिछले तीन दिनों से लगातार संसद कार्यवाही नहीं चल पा रही है और सरकार के अहम बिल अटके हुए हैं।

कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। राहुल गांधी ने भी कल बीजेपी और सरकार को घेरा तो वहीं बीजेपी ने भी इसकी काट में कांग्रेस शासित राज्यों के कथित भ्रष्टाचार पर निशाना साधा।

सूत्रों के मुताबिक मोदी के कहने पर राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू ने बैठक की और विधेयकों को पास कराने के लिए विचार किया।

कांग्रेस लगातार कह रही है कि बिना सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के चर्चा स्वीकार नहीं है, वहीं सरकार कह रही है इनका इस्तीफा नहीं होगा।

दूसरी ओर बीजेपी ने भी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का घोटालों में नाम आने को लेकर इस्तीफा मांगा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर घूस लेने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले ही उत्तराखंड के सीएम के निजी सचिव भी एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे।

जब तक सुषमा इस्तीफा नहीं देती, संसद नही चलने देंगे: राहुल गांधी

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आंध्रप्रदेश के अनंतनाग से सुषमा स्वराज के इस्तीफे ना दिए जाने तक संसद ना
चलने देने की बात कही है। राहुल ने कहा मोदी सरकार दागी मंत्रियों को बचा रही है।

व्यापमं मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा इस मामले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है चुनावो में इतना बोलने वाले मोदी अब चुप क्यों है।


आपको बता दें कि राहुल गांधी आज आंध्रप्रदेश के दौरे पर है। आज उन्होनें 3 किमी. की पदयात्रा की और 47 किसानों की विधवाओं को 50-50 हजार रुपए के चैक भी बांटे।

किसानों की खुदखुशी का कारण प्रेम-प्रसंग और नपुंसकता: कृषि मंत्री

7:08 PM Posted by Unknown , , , , , No comments

नई दिल्ली: मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अधिकतर किसानों की खुदखुशी का कारण प्रेम-प्रसंग, दहेज और नपुंसकता को कहा है। राधामोहन सिंह ने राज्यसभा में कहा कि इस साल 1400 से ज्यादा
किसानों ने प्रेम-प्रसंग, दहेज और नपुंसकता के चलते आत्महत्या की है न कि पैसों की तंगी, कर्ज या खराब फसल इसकी वजह है।

राधामोहन ने राज्यसभा में कहा कि NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इतने किसानों की मौत घरेलू समस्याओं, बीमारी, नशा, दहेज, प्रेम प्रसंग और नपुंसकता की वजह से हुई है। कृषि मंत्री के जवाब में कर्ज से मौत का कहीं भी जिक्र नहीं था।

विपक्ष ने राधा मोहन सिंह के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस प्रवक्ता और नेता राज बब्बर ने कहा है कि मैं नहीं समझता कि बीजेपी को छोड़कर कोई भी पार्टी किसानों के बारे में इतना नीचे गिरकर सोच सकती है। जनता दल यूनाइटेड के नेता के सी त्यागी ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि हमारी पार्टी इस टिप्पणी को लेकर कृषि मंत्री के खिलाफ नोटिस देगी।

Monday, July 20, 2015

आतंकियों की मौत पर आखिरी नमाज न पढ़ने का फतवा जारी

3:01 PM Posted by Unknown , No comments
 बरेली

आला हजरत दरगाह के मौलवियों ने एक नया फतवा जारी किया है, जिसमें आतंकवाद से जुड़े किसी भी शख्स और उसके हिमायतियों को दफन करने से पहले पढ़ी जाने वाली आखिरी नमाज पर रोक लगा दी गई है।

ईद के मौके पर एक कड़ा संदेश देते हुए बरेली के प्रभावशाली मदरसे के मौलवियों ने कहा कि अगर कोई आतंकवादी के जुड़े अपने संबंधों की वजह से मारा जाता है तो उसे दफन करते समय 'नमाज-ए-जनाजा' नहीं पढ़ा जाएगा। गौरतलब है कि इस्लाम में किसी को दफन करने से पहले यह प्रार्थना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

मस्जिद में ईद की इबादत के बाद दरगाह के मौलवियों ने अपने समर्थकों से आतंकवाद से जुड़े लोगों का बहिष्कार करने की अपील की। दरगाह अला हजरत की एक शाखा तहरीक-ए-तहफ्फुज सुन्नियत के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहते हैं।

ईद के इस मौके पर सुन्नी बरेलवी मरकज ने एक कड़ा संदेश भेजा है कि कोई भी मौलाना, मुफ्ती या कोई अन्य धार्मिक नेता आतंकवाद से जुड़े किसी भी शख्स को दफन करने से पहले 'नमाज-ए-जनाजा' नहीं पढ़ेगा। तहरीक-ए-तहफ्फुज सुन्नियत को प्रगतिशील फतवे जारी करने के लिए जाना जाता है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तोड़ने की राह पर है सलमान की 'बजरंगी भाईजान'

इस साल रिलीज़ हुई केवल दो बॉलिवुड फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। अब सबकी निगाहें बजरंगी भाईजान पर टिकी हैं, क्योंकि सलमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में टॉप ऐक्टर्स में शामिल हैं।
अभी आपने नहीं देखी हो फिल्म तो जरूर पढ़िए 'बजरंगी भाईजान' का रिव्यू
गौरतलब है कि यह फिल्म करीब 5000 थिऐटर्स में लगी है और हर थिऐटर में 90 -95 % दर्शकों की भीड़ जुट रही है।
सलमान की इस फिल्म ने थिऐटरों में धूम मचा रखी है और फिल्म की तीन दिनों की अडवांस बुकिंग भी पिछली सभी फिल्मों के मुकाबले रेकॉर्ड तोड़ बताई जा रही है। क्रिटिक्स की तारीफों में इसे फैमिली के साथ देखने वाली मूवी बताई गई है, जिससे दर्शकों की भीड़ थिऐटरों में उमड़ती जा रही है।

तरण ने ट्विटर पर कहा है, 'ईद से पहले दिन शुक्रवार को बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ की कमाई की है और ईद की वजह से आज से बिज़नस और ऊपर बढ़ने वाला है। पिछले साल सलमान की फिल्म किक ने 26.40 करोड़ की कमाई की थी।' ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म की कमाई काफी अच्छी होनेवाली है। उनकी मानें तो उम्मीद है कि यह फिल्म वीकेंड भर में 100 करोड़ की कमाई कर जाएगी। वैसे, इसका श्रेय सलमान के स्टारडम और ईद के कॉम्बिनेशन को दिया जा रहा है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, पिछले 5 दिनों में 7वीं बार किया उल्लंघन

2:43 PM Posted by Unknown , , No comments


नई दिल्ली: लगातार अपनी हरकतों को ज़ारी रखते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है, रविवार रात जम्मू के पुंछ में शाहपुर केरनी में देर तक पाकिस्तान की तरफ से जमकर फायरिंग होती रही.
 पाकिस्तान ने पिछले 5 दिनों में 7 बार भारत की सीमा में फायरिंग की और सीजफायर को तोड़ा है.

 इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. गुरूवार को पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के एक जवान समेत दो लोग घायल हुए थे. भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी इस गोलाबारी के खिलाफ कड़ा विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन पाकिस्तान इससे भी सुधरता हुआ नज़र नहीं आता.

 हाल ही में रूस में ब्रिक्स बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सीमा पर फैला तनाव अब थोड़ा कम होगा लेकिन मुलाकात के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं.

 हाल ही में खबरों के मुताबिक ये पता चला था कि बॉर्डर पर तनाव और पाक द्वारा की गई बयानबाजियों के बावजूद पाकिस्तानी रेंजर्स का एक दल सितंबर में भारत आने वाला है. इस दौरे में पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के साथ डीजी स्तर की बातचीत होगी.


सौजन्य: ABP NEWS

दलाई लामा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति पर चीन हुआ सख्त

बीजिंग : दलाई लामा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति पर कड़ा रख अख्तियार करते हुए चीन ने आज कहा कि उत्तराधिकार में उसने तब एक ‘अहम भूमिका’ निभाई जब उसने 1653 में पांचवें दलाई लामा की उपाधि आधिकारिक तौर पर दी थी।

तिब्बत के शीर्ष आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा द्वारा अपने उत्तराधिकारी के मुद्दे पर लगातार दिए जा रहे जोर पर सवाल उठाते हुए शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी एक टिप्पणी में कहा, ‘14वें दलाई लामा ऐसे कह रहे हैं मानो सदियों पुरानी यह व्यवस्था उनका निजी मामला है।’ न्यूयॉर्क टाइम्स को हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में दलाई लामा ने संकेत दिए थे कि वह निर्वासित तिब्बती नागरिकों के बीच एक जनमत संग्रह और चीन में रह रहे तिब्बतियों के बीच विचार-विमर्श कराएंगे कि क्या किसी नए दलाई लामा को उनका उत्तराधिकारी होना चाहिए।

80 साल के दलाई लामा ने अखबार को बताया कि ‘चीनी कम्युनिस्ट पार्टी यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में दलाई लामा से ज्यादा जानती है।’ शिन्हुआ में टिप्पणी ने कहा, ‘केंद्र सरकार का अधिकार हमेशा से अहम रहा है। ऐतिहासिक घटनाएं दिखाती हैं कि इस प्रक्रिया में केंद्र सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण है।’

शिन्हुआ ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘दलाई लामा’ की उपाधि को ‘ओशन ऑफ विजडम’ भी कहा जाता है। चीन की केंद्र सरकार ने 1653 में पांचवें दलाई लामा को आधिकारिक तौर पर यह उपाधि दी। इसके बाद से दलाई लामा की सभी उपाधियों के लिए चीन की केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी है। सरकार इस प्रक्रिया को अहम मुद्दा मानती है जो संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है।’

समाचार एजेंसी ने कहा, ‘पिछले 500 साल से गेलग संप्रदाय ने एक नियमित प्रक्रिया का इस्तेमाल किया है । इस प्रक्रिया के जरिए वर्तमान यानी 14वें दलाई लामा खुद तिब्बती बौद्ध धर्म पंथ के ‘येलो हैट’ यानी गेलुग के प्रमुख भिक्षु बने।’ दलाई लामा निर्वासन में जैसे-जैसे उम्रदराज हो रहे हैं, चीन इस बात पर जोर दे रहा है कि उनके उत्तराधिकारी को नियुक्त करने में उसकी मुख्य भूमिका है ताकि तिब्ब्ती बौद्ध के सर्वोच्च आध्यात्मिक और राजनीतिक बलों पर वह अपनी मजबूत पकड़ कायम कर सके। तिब्बत के लोग दलाई लामा को साक्षात बुद्ध मानते हैं, लेकिन चीन उन्हें अलगाववादी मानता है।

सौजन्य: ZEE NEWS

अमेरिका में हिंदू मंदिर के साइनबोर्ड पर बरसाईं गोलियां, 60 से ज्‍यादा हुए छेद

अमेरिका के उत्तर कैरोलीना प्रांत में बनने वाले एक मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाई गईं जिससे उसमें 60 से ज्यादा छेद हो गए. इस घटना से भारतीय समुदाय हैरान है और प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है.

शेरिफ कार्यालय को जांच का जिम्मा

फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि 4 जुलाई के दोपहर से लेकर पिछले शनिवार को दोपहर एक बजे के बीच यह घटना घटी. रिपोर्ट के अनुसार शेरिफ कार्यालय प्रस्तावित मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाए जाने की घटना की जांच कर रहा है.

साइनबोर्ड को 200 डॉलर का नुकसान

'विंसटन सलेम' जर्नल के अनुसार शेरिफ कार्यालय में उपप्रमुख ब्राड स्टैनली ने कहा कि एक अधिकारी को साइनबोर्ड के पास कारतूस के खोल मिले जो बंदूक से दागी गई गोलियों से मेल खाते हैं. स्टैनली के अनुसार साइनबोर्ड को 200 डॉलर का नुकसान हुआ. जांचकर्ताओं को कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही कोई संदिग्ध उनकी नजर में आया है.

ओम हिंदू संगठन की ओर से मंदिर निर्माण

उत्तर कैरोलीना का ओम हिंदू संगठन क्लेम्मेंस में 3600 वर्ग फीट मंदिर बनाने की योजना बना रहा है और उसने वहां 7.6 एकड़ जमीन खरीदी है. ओम हिंदू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हम बतौर अमेरिकी लोग घृणा से लड़ रहे हैं और सहिष्णुता, सम्मान एवं समावेश के संवर्धन के लिए खड़े हैं.'

सौजन्य:  AAJ TAK NEWS




छत्तीसगढ़ : स्‍कूल में शौचालय बनाने के लिए हो रही थी खुदाई, निकल आए सोने के सिक्‍के

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबनी में 5वीं-6वीं शताब्दी के सोने के तीन दुर्लभ सिक्के मिले हैं। ये सिक्के स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की खुदाई में मिले हैं।

सिक्के मिलने की सूचना तुरंत ही प्रधानपाठक एवं शिक्षकों को दी गई। वहीं, पुरातत्व विभाग ने धोबनी पहुंचकर सिक्कों का निरीक्षण किया तो पाया कि सिक्कों पर गरुड़ की आकृति तथा शंख व चक्र बना हुआ। पुरातत्वविदों ने इन सिक्कों को 5वीं-6वीं शताब्दी का बताया है।

ग्राम धोबनी सिमगा ब्लॉक के कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा का आश्रित ग्राम है। यहां के प्राइमरी स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई में लगे भोलाराम एवं परसदास को सोने के सिक्के मिले। पुरातत्व विभाग के उपसंचालक जी. आर. भगत ने ग्राम धोबनी का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि भोलाराम से दो व परसदास से एक सोने के सिक्के प्राप्त हुए हैं। उनका कहना है कि सिक्के 5वीं-6वीं शताब्दी के हैं। सिक्के सिरभपुरी राजवंश के हैं।

सिक्कों पर गरूड़ की आकृति तथा शंख चक्र बना हुआ है। पुरातत्व विभाग के संचालक राकेश चतुवेर्दी का इस मामले में कहना है कि धोबनी में मिले तीन सिक्कों से छत्तीसगढ़ के इतिहास संबंधी और भी जानकारियां मिल सकती हैं।

 सौजन्य: NDTV NEWS

कनाडा में भारतवंशी युवक की कार के अंदर गोली मारकर हत्या

टोरंटो : कनाडा के कैलगरी शहर में एक 20 वर्षीय भारतीय कनाडायी युवक की संभावित ‘लक्षित हमले’ में कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
स्टीवन शारदा को 11 जुलाई को कार के भीतर एक व्यक्ति के साथ गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में पाया गया। दोनों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां शारदा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘कैलगरी सन’ के हवाले से स्टाफ सर्जेंट डौग एंड्रस ने कहा, ‘हम लोगों को लगता हैं कि यह लक्षित हमला था, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पीड़ित को जानता था।’ यह घटना हालांकि 11 जुलाई को प्रकाश में आ गयी थी लेकिन पुलिस ने शारदा की पहचान 14 जुलाई को की।
एंड्रस ने कहा कि प्रत्यशदर्शियों से पूछताछ की गयी है और पुलिस आरोपी की पहचान के लिए कैमरा फुटेज की जांच कर रही है जो घटना अचानक नहीं हुई है। हत्या के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं चल सका है। इसी बीच शारदा का फेसबुक पेसौजन्यज उसके मित्रों के शोक संदेश से भर गया है।

सौजन्य: ZEE NEWS

महारानी के नाजी सैल्यूट की तस्वीरों को लेकर बकिंघम पैलेस अखबार से नाराज

लंदन: बकिंघम पैलेस ने ब्रिटेन के एक टैब्लॉयड द्वारा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दशकों पुरानी तस्वीरें छापने को लेकर नाराजगी जताई है, जिसमें महारानी अपने बचपन में नाजी शैली में अभिवादन (नाजी सैल्यूट) करती दिख रही हैं।

'द सन' ने 1933 की इस तस्वीर को अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया और उसके स्रोत का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने शनिवार रात कहा, यह निराशाजनक है कि आठ दशक पहले बनी फिल्म स्पष्ट रूप से महारानी के व्यक्तिगत पारिवारिक लेखागार से हासिल की गई और उसका इस तरह दुरुपयोग हुआ। तब सात साल की राजकुमारी एलिजाबेथ स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में भावी राजा किंग जॉर्ज पंचम द्वारा लिए गए एक ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में कैमरे के पास खेलती नजर आ रही हैं।

महारानी, उनकी बहन राजकुमारी मार्ग्रेट, उनकी मां महारानी एलिजाबेथ और उनके चाचा प्रिंस ऑफ वेल्स (एडवर्ड अष्ठम) संभवत: हिटलर का मजाक उड़ाने के लिए नाजी शैली में अभिवादन कर रहे हैं।

अखबार के प्रबंध संपादक स्टिग अबेल ने कहा कि वह फुटेज के ‘दुरुपयोग’ के आरोप को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि अखबार ने इसका इस्तेमाल केवल इसलिए किया, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण एवं दिलचस्प मुद्दा है और राष्ट्रीय एवं जन हित से जुड़ा चर्चा का विषय है।

सौजन्य: NDTV NEWS

सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने दूसरे दिन 36.50 करोड रुपये की कमाई की

मुम्बई: अभिनेता सलमान खान अभिनीत ‘‘बजरंगी भाईजान’’ ने रिलीज होने के दूसरे दिन 36.50 करोड रुपये की कमाई की है. वितरकों के अनुसार यह फिल्म अभिनेता सलमान खान की बाक्स आफिस पर एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
      
इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली सलमान की फिल्म ‘‘एक था टाइगर’’ थी जिसने 32 करोड रुपये से अधिक की कमाई की थी. पहले दिन की अपेक्षा रिलीज होने के दूसरे दिन कल ईद पर फिल्म की कमाई में तेज बढोतरी दर्ज की गई. पहले दिन फिल्म ने 27.25 करोड रुपये की कमाई की थी.
    
वितरकों ने कहा, ‘‘इरोस इंटरनेशनल और एसकेएफ की बजरंगी भाईजान ने दूसरे दिन भारत में 36.50 करोड रुपये का संग्रह किया. यह सलमान खान अभिनीत किसी फिल्म की एक दिन में सबसे अधिक कमाई है.’’

सौजन्य: PRABHAT KHABAR NEWS

इस बच्‍ची को इसके बाप ने ही बना डाला मां

ब्राजील में एक चौंकाने वाली घटना में 10 वर्षीय एक लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. लड़की ने स्कूल में पेट में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसके शिक्षक उसे अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने जब श‍िक्षकों को बताया कि यह दर्द प्रसव पीड़ा है तो सभी के होश उड़ गए.

चिकित्सकों ने जांच में पाया कि दक्षिणपूर्वी ब्राजील की स्कूली लड़की सात महीने की गर्भवती है. ब्रिटिश वेबसाइट 'मेट्रो' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की कम उम्र के बावजूद बीते सप्ताह उसने सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया. यह माना जा रहा है कि लड़की तब गर्भवती हुई, जब उसके 40 वर्षीय सौतेले पिता ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.

पिता ने दी थी धमकी
सौतेले पिता पर बच्ची से रेप और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया गया है. लड़की के पिता ने कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि लड़की गर्भवती है और उसने यह गौर नहीं किया कि उसकी बेटी का पेट सामान्य से अधिक बड़ा हो गया है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसकी मां और भाई की हत्या कर देगा.



सौजन्य: AAJ TAK NEWS

भारत और हिंदू विरोध के लिए हो रहा है IITs का इस्तेमाल: RSS

1:09 PM Posted by Unknown , No comments
नई दिल्ली
एफटीआईआई के अध्यक्ष के तौर पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध करने वाले छात्रों को 'हिंदू विरोधी' कहने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में एक और विवादास्पद लेख छपा है। संघ ने कहा है कि आईआईटी जैसे नामी संस्थानों पर 'भारत विरोधी और हिंदू विरोधी' गतिविधियों का अड्डा बना दिया गया था ।
संघ के मुखपत्र में छपे लेख में संघ ने कहा है, 'प्रीमियम शैक्षणिक संस्थानों पर अब भी वाम और कांग्रेस का कब्जाहै और दोनों ही दल गवर्नरों और निदेशकों के माध्यम से 'वैचारिक नियंत्रण' करने में 'माहिर' हैं।'लेख में कहा है कि कुछ आईआईएम द्वारा सरकार के फैसले के विरोध के पीछे राजनीतिक उद्देश्य थे।

इस लेख में विभिन्न विषयों पर मंत्रालयों का विरोध करने के लिए जानेमाने वैज्ञानिक और आईआईटी बॉम्बे के पूर्व अध्यक्ष अनिल काकोदकर, आईआईएम अहमदाबाद के अध्यक्ष ए एम नाइक की भी आलोचना की है।

इस लेख में दावा किया गया कि यूपीए के शासनकाल में ही 'पवित्र नगरी हरिद्वार' स्थित आईआईटी रुड़की में यूपीए सरकार के दौरान मांसाहारी भोजन परोसा गया। इसके साथ ही एनआईटी राउलकेला में छात्रों को कम्युनिटी हॉल में पूजा करने से रोका गया। लेख में आगे कहा गया, 'ये घटनाएं दिखाती हैं कि सरकार द्वारा करदाताओं के पैसे से वित्त पोषित ये संस्थान, भारत विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों के केंद्र बनते जा रहे हैं।'

इस लेख में कहा गया कि नैतिकता के अभाव वाले ये संस्थान छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं। ये गतिविधियां या तो निदेशक मंडल की नजरों में आई नहीं या फिर उन्होंने इसे दरकिनार कर दिया। निदेशक मंडल को भी भारत विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों पर नजर खनी चाहिए।

कई आईआईएम ने मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा पेश किए गए ड्राफ्ट बिल का इस आधार पर विरोध कर रहे है कि इससे सरकार को इन संस्थानों को चलाने की असीमित ताकत मिल जाएगी।

लेख के मुताबिक इस प्रस्तावित बिल के बाद राजनीतिक दलों के लिए निदेशकों और अध्यक्षों की नियुक्ति करना मुश्किल हो जाएगा और इसी वजह से कई लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। लेख में कहा गया है कि प्रस्तावित बिल के अनुसार निदेशक और अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए विजिटर- यानी राष्ट्रपति की सहमति अनिवार्य होगी न कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की ।

 सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

शाहिद कपूर को एक थप्पड़ लगाऊंगा और सब ठीक हो जाएगा: अहमद

बीते दिनों खबरें उड़ीं थीं कि शाहिद कपूर कोरियॉग्राफर-निर्देशक और उनके बचपन के दोस्त अहमद खान के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर यह भी आई थी कि शाहिद अपने दोस्तों को लेकर बेहद भावुक रहते हैं।
अब इस मामले में नया और मसालेदार मोड़ आ गया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि अहमद को शाहिद की शादी में बुलाया ही नहीं गया। इस पर अहमद ने जवाब दिया है कि उन्हें बुलाया गया था, पर वे किसी कारण से पहुंच नहीं पाए।

अहमद ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हमें मिले महीनों हो गए हैं, जब मिलेंगे तो उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा और सब ठीक हो जाएगा।

अहमद खान इससे पहले भी अजीज दोस्त शाहिद से वैचारिक मतभेद की बातें स्वीकारते रहे हैं। अहमद के मुताबिक जब दो लोग एक दूसरे के इतने करीब हों जितना मैं और शाहिद, तो असहमति होना जरूरी है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

मॉनसून सेशन में लैंड बिल को लटका सकती है मोदी सरकार

9:42 AM Posted by Unknown , , No comments
नई दिल्ली

आम सहमति न बन पाने की वजह से मंगलवार को शुरू होने जा रहे संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लैंड बिल को पेश किए जाने की संभावना नहीं है और इससे संबंधित अध्यादेश को अप्रत्याशित रूप से चौथी बार जारी किया जा सकता है। सरकारी सूत्रों ने बताया, 'आम सहमति न बन पाने के कारण मॉनसून सत्र के दौरान विधेयक को संसद में पेश किए जाने की संभावना नहीं है।'

इस विधेयक पर विचार कर रही BJP सांसद एस. एस. अहलूवालिया की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति की योजना अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए तीन अगस्त तक दो सप्ताह का समय विस्तार और मांगने की है। संकेत हैं कि समिति मॉनसून सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाएगी और समय में विस्तार की मांग कर सकती है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

आयकर विभाग ने शुरू किया एक करोड़ नए करदाता बनाने का अभियान

9:36 AM Posted by Unknown , , No comments
नई दिल्ली

आयकर विभाग ने एक करोड़ नए करदाताओं को कर के दायरे में लाने के लिए एक महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया है । सरकार ने हाल में विभाग से इस लक्ष्य को चालू वित्त वर्ष में ही हासिल करने को कहा है। आयकर विभाग के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सरकार की कर आधार को व्यापक करने की पहल के तहत विभाग के सभी फील्ड फार्मेशन को इस लक्ष्य को हासिल करने को सक्रिय किया है। पुणे क्षेत्र को सबसे अधिक दस लाख नए लोगों को कर दायरे में लाने का लक्ष्य दिया गया है।

सीबीडीटी द्वारा जारी आदेश में क्षेत्रवार लक्ष्य तय किया गया है। महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बडे शहरी केंद्र पुणे को 10.14 लाख नए आयकरदाताओं को कर दायरे में लाने का लक्ष्य दिया गया है।

उत्तर-पश्चिम के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा को 9.30 लाख नए लोगों को आयकर के दायरे में लाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं आंध्र प्रदेश व तेलंगाना को 7.93 लाख नए आयकरदाता जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।

इसी तरह गुजरात को 7.86 लाख, तमिलनाडु को 7.64 लाख, पश्चिम बंगाल और सिक्किम को 6.91 लाख तथा मुंबई क्षेत्र को 6.23 लाख नए आयकरदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फील्ड फार्मेशन को 5.32 लाख नए आयकरदाताओं का लक्ष्य होगा।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

अमेरिका: निर्माणाधीन मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाई गईं

9:27 AM Posted by Unknown , No comments
ह्यूस्टन

अमेरिका के उत्तर कैरोलीना प्रांत में बनने वाले एक मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाई गईं जिससे उसमें 60 से अधिक छेद हो गए। इस घटना से भारतीय समुदाय स्तब्ध है और प्रशासन ने की जांच का आदेश दिया है। फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने एक रिपोर्ट में कहा कि चार जुलाई के दोपहर से लेकर पिछले शनिवार को दोपहर एक बजे के बीच यह घटना घटी।

रिपोर्ट के अनुसार शेरिफ कार्यालय प्रस्तावित मंदिर के साइनबोर्ड पर शॉटगन से गोलियां चलाए जाने की घटना की जांच कर रहा है। साइनबोर्ड में 60 से अधिक छेद हो गए थे। विंसटन सलेम जर्नल के अनुसार शेरिफ ऑफिस में उपप्रमुख ब्राड स्टैनली ने कहा कि एक अधिकारी को साइनबोर्ड के पास कारतूस के खोल मिले जो बंदूक से दागी गई गोलियों से मेल खाते हैं।

स्टैनली के अनुसार साइनबोर्ड को 200 डॉलर का नुकसान हुआ। जांचकर्ताओं को कोई सुराग नहीं मिला है और न ही कोई संदिग्ध उनकी नजर में आया है. उत्तर कैरोलीना का ओम हिंदू संगठन क्लेम्मेंस में 3600 वर्ग फीट मंदिर बनाने की योजना बना रहा है और उसने वहां 7.6 एकड जमीन खरीदी है। ओम हिंदू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हम बतौर अमेरिकी लोग घृणा से लड़ रहे हैं और सहिष्णुता, सम्मान एवं समावेश के संवर्धन के लिए खडे हैं।'

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

सलमान की फिल्म देखकर रो पड़े आमिर!

9:18 AM Posted by Unknown , , No comments
बॉलिवुड मे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने जब बॉलिवुड के दबंग सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देखी तो अपने आंसू नहीं रोक पाए।

फिल्म देखकर निकले आमिर कुछ इस तरह कैमरे में कैद हो गए।सलमान ने खासतौर आमिर और उनके परिवार को इस फिल्म के लिए आमंत्रित किया था।
 आमिर ने फिल्म की बहुत तारीफ की और कहा कि सबको यह फिल्म देखनी चाहिए।

फिल्म देखने के बाद आमिर ने फिल्म और कलाकारों की तारीफ में एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए।






सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

केजरीवाल के खिलाफ कॉन्स्टेबल ने कराई शिकायत दर्ज

9:05 AM Posted by Unknown , , No comments
नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है ।कॉन्स्टेबल का आरोप है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने पुलिसकर्मियों के बारे में कथित तौर पर एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दाखिल की है। रंधावा ने कहा, 'यह एक असंज्ञेय अपराध है।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल हरविंदर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए कथित तौर पर 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उसे ठेस पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि हरविंदर ने टीवी पर इंटरव्यू देखा था । उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत भेज दी गई है । लाजपत नगर पुलिस थाने में भी एक अन्य कॉन्स्टेबल ने ऐसी ही एक शिकायत दर्ज कराई है । यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

ऐशेजः ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की 67 साल में सबसे बड़ी जीत

8:58 AM Posted by Unknown , , , No comments
लंदन

मिशेल जॉनसन की अगुवाई में बोलर्स के कातिलाना प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन टी से कुछ देर बाद 405 रन की बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की ऐशेज सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

इंग्लैंड की टीम 509 रन के रेकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन केवल 37 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से नौंवी और ऐशेज में चौथी बड़ी जीत दर्ज की। यह ऐशेज में ऑस्ट्रेलिया की पिछले 67 साल में सबसे बड़ी जीत है। उसने इससे पहले इंग्लैंड को 1948 में लॉर्ड्स में ही 409 रन से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (83) और स्टीवन स्मिथ (58) की तेजतर्रार पारियों की मदद से अपनी दूसरी पारी लंच से कुछ देर पहले दो विकेट पर 254 रन बनाकर समाप्त घोषित की। उसने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और फिर इंग्लैंड को 312 रन पर आउट करके 254 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने इंग्लैंड दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। उसकी तरफ से सर्वाधिक स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (25) ने बनाया जिससे उनकी टीम तिहरे अंक में पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल जॉनसन ने 27 रन देकर तीन जबकि जोश हेजलवुड और नाथन ल्योन ने दो-दो तथा मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श ने एक-एक विकेट लिया।

कार्डिफ के पहले टेस्ट में 169 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में प्रत्येक सीजन में दबदबा बनाए रखा। लंच के बाद इंग्लैंड के दोनों ओपनिंग बैट्समैन आधे घंटे के अंदर पविलियन लौट गए। एडम लिथ (सात) ने स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच थमाया। इसके बाद कप्तान ऐलेस्टेअर कुक (11) ने जॉनसन की बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया जिससे स्कोर दो विकेट पर 23 रन हो गया।

गैरी बैलेन्स (14) आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। मार्श की गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेट के पीछे गई और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नेविल ने उसे खूबसूरती से कैच कर दिया। इयान बेल (11) की खराब फॉर्म जारी रही। स्पिनर ल्योन की गेंद पर उन्होंने आसान कैच थमाया। इसके कुछ देर बाद बेन स्टोक्स खाता खोले बिना रन आउट हो गए। इंग्लैंड ने लंच के बाद पांच विकेट पर 64 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। उसने इसी स्कोर पर जोस बटलर (11) और मोईन अली (शून्य) के विकेट गंवाए जिन्हें जॉनसन ने आउट किया।

जो रूट (17) और ब्रॉड ने मिलकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने दो रन के अंदर आखिरी तीन विकेट भी गंवा दिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह बिना किसी नुकसान के आठ विकेट पर 108 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (49) दो ओवर बाद ही चक्कर आने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने आज अपनी पारी में केवल पांच रन जोडे।

माइकल क्लार्क ने जब पारी समाप्त घोषित करने की घोषणा की तब वह स्वयं 32 रन और मिशेल मार्श 27 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से केवल आफ स्पिनर मोईन (78 रन देकर दो विकेट) को इस पारी में सफलता मिली। उन्होंने वॉर्नर को कुक के हाथों कैच कराने के बाद स्मिथ की गिल्लियां भी बिखेरीं।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

Sunday, July 19, 2015

भारत के ऐसे 17 शक्तिपीठ जिनके दर्शन हर माता के भक्त को करने चाहिए

1. अर्बुदा देवी

अर्बुदा देवी माउंट आबू (राजस्थान) का एक शक्तिपीठ है जो बेहद पवित्र माना जाता है. अर्बुदा पर्वत पर सती के औंठ/”अधर” गिरे थे. जिसकी वजह से इसे अधर या अरबुदा देवी का घर कहा जाने लगा. अर्बुदा देवी को बारिश देने के लिए माना जाता है. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में बारिश को जीवन और शान्ति हेतु पूजा जाता है. मंदिर आबू की पहाड़ी पर स्थित है जहां पहुंचने के लिए 365 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. यहां की गुफा के भीतर एक चिराग लगातार जलता रहता है और भक्त इस प्रकाश को शक्ति का दर्शन कहते हैं. यहां चैत पूर्णिमा और विजया दशमी पर मेले का आयोजन होता है.


2. कौशिक

अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर काशाय पर्वतों पर स्थित है यह शक्तिपीठ. देश के अलग-अलग इलाकों से दर्शनार्थी यहां पूजा-अर्चना हेतु यहां आते हैं. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आपको यहां पहुंचने के कई साधन मिल जाएंगे

3. हरसिद्धि माता

हरसिद्धि माता की चौकी राजा विक्रमादित्य की मशहूर राजधानी उज्जैन में स्थित है. यह पवित्र स्थान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नज़दीक स्थित है. बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते हैं. यहां के आस-पास के इलाकों में हरसिद्धि माता के चमत्कार के कई किस्से कहे-सुने जाते हैं.


4. सत् यात्रा

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से 3 मील की दूरी पर और नर्मदा नदी के तट पर स्थित है यह शक्तिपीठ. इसे सप्तमातृका मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है, जिसका अर्थ ब्राम्ही, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वराही, नरसिंहि और ऐन्द्री होता है. इस तीर्थ स्थल पर इन सभी देवियों के मंदिर हैं. और यहां के प्राकृतिक नज़ारे तो बस आपका मन मोह लेंगे.

5. काली

यह शक्तिपीठ कोलकाता में स्थित है. भागीरथी नदी के तटों पर स्थापित यह मंदिर हावड़ा रेलवे स्टेशन से 5 कि.मी की दूरी पर है. मंदिर के भीतर त्रिनयना, रक्तांबरा, मुंडमालिनि और मुक्ताकेशी की चौकियां स्थापित हैं. पूरे बंगाल में इसे बड़ी श्रद्धा की नज़र से देखा जाता है और इसको लेकर कई चमत्कारिक कहानियां कही सुनी जाती हें. कहा जाता है कि रामकृष्ण परमहंस पर साक्षात मां काली की कृपा थी.


6. गुहेश्वरी

गुहेश्वरी नामक यह अति मशहूर पीठ नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है. यह शक्तिपीठ बागमती नदी के तट पर पशुपतिनाथ मंदिर के नज़दीक है. मां गुहेश्वरी का नाम पूरे नेपाल में बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है. नवरात्र के दौरान नेपाल का राजघराना अपने पूरे परिवार के साथ बागमती नदी में स्नान के पश्चात् यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आता है.

7. कालिका

भगवती कालिका का यह शक्तिपीठ कालका जंक्शन के नज़दीक दिल्ली-शिमला रूट पर स्थित है. कहावत है कि शुम्भ-निशुम्भ से के दुराचारों से परेशान होकर सभी देवता भगवान विष्णु के पास सहायता के लिए तप करने चले गए थे.
जब मां पार्वती ने पूछा कि वे किसकी स्तुति कर रहे हैं, तभी वहां मां पार्वती का एक और रूप प्रकट हुआ और उनके अश्वेत वर्ण की वजह से उसे कालका नाम से जाना गया.

8. दुर्गा शक्तिपीठ

मां महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती वाराणसी में त्रिकोणीय शक्ति का केंद्र हैं. इन शक्तिपीठों की स्थापना के साथ ही अलग-अलग कुंडों की भी स्थापना की गई थी, जिसमें से लक्ष्मी कुंड और दुर्गा कुंड आज भी वाराणसी में विद्यमान हैं.
इन शक्तिपीठों के अलावा वाराणसी में नवदुर्गा अर्थात् शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, काल रात्रि, महागौरी और सिद्धि रात्रि भी विराजमान हैं.
इन सारे चौकियों की व्याख्या शब्दों में करना बड़ा मुश्किल है, और पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आते हैं.

9. विद्धेश्वरी पीठ

यह पुरातन मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा में स्थित है. कांगड़ा रेलवे स्टेशन पठानकोट और योगिन्दरनगर के बीच मेन रूट पर पड़ता है.
इस मंदिर को प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार किया जाता है, और यदि पुराणों को माना जाए तो यहां माता सती का सिर गिरा था. इस मंदिर में मां सती की सिरनुमा प्रतिमा स्थापित है एवं इसके ऊपर सोने का छाता लगा हुआ है. इसके दर्शन हेतु पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां आते हैं. यहां मंदिर परिसर में एक कुंड भी स्थित है.
 

10. महालक्ष्मी पीठ

मां महालक्ष्मी की यह चौकी कोल्हापुर में स्थित है, जहां किसी जमाने में शिवाजी के वंशज राज किया करते थे. अगर देवी भागवत और मत्स्य पुराण की मानें तो यह पवित्रतम पूजन स्थल है. पूरे महाराष्ट्र में इससे पवित्र स्थल कोई नहीं है, जहां पूरे देश से लाखो श्रद्धालु पूजन हेतु आते हैं.

11. योगमाया

योगमाया मंदिर कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 15 मील की दूरी पर स्थापित है, जिसे क्षीर भवानी योगमाया मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
यह मंदिर एक द्वीप पर है जो चारो तरफ पानी से घिरा है. और यहां के पानी का बदलता रंग आपकी इच्छा और कामना के पूरे होने की कहानी कहता है. जेठ मास में यहां एक बहुत बड़ा मेला लगता है.

12. अम्बा देवी

अम्बा देवी का यह मंदिर जूनागढ़ के गिरनार पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर काफ़ी ऊंचाई पर स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए 6000 सीढ़ियां और तीन चोटियां चढ़नी पड़ती हैं.
यहां तीनों चोटियों पर अलग-अलग मां अम्बा देवी, गोरक्षानाथ और दत्तात्रेय के मंदिर स्थापित हैं. घने जंगलों के बीच मां अम्बा की यह विशाल प्रतिमा और मंदिर अद्भुत नज़ारे प्रस्तुत करता है. यहां की एक गुफा में मां काली का मंदिर स्थापित किया गया है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

13. कामाख्या पीठ

यह अतिप्रसिद्ध और सिद्ध शक्तिपीठ आसाम में गुवाहाटी से 2 मील की दूरी पर स्थित है. कालिका-पुराण के अनुसार यहां मां सती का यौनांग गिरा था. इस पवित्र स्थल को “योनि-पीठ” के तौर पर जाना जाता है जो गुफा के भीतर स्थापित है. यहां एक कुंड भी स्थित है, जिसमें फूलों की भरमार है. इसे महाक्षेत्र के नाम से जाना जाता है.
माना जाता है कि मां भगवती को यहां मासिक धर्म की वजह से रक्तस्त्राव होता है और यह मंदिर इस दौरान बंद रहता है. यहां से 16 कि.मी की दूरी पर प्रसिद्ध “कामरूप” मंदिर स्थित है. इस इलाके में रहने वाली औरतों के मोहपाश में बांधने के किस्से दूर-दूर तक कहे सुनाए जाते हैं.


14. भवानी पीठ

यह पवित्र पूजन स्थल चित्तागौंग से 24 मील की दूरी पर स्थित है जिसे सीताकुंड के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रसिद्ध भवानी मंदिर नज़दीक चंद्रशेखर पर्वतों के ऊपरी भाग में स्थित है. यहां “वाराव” नाम का एक कुंड स्थित है. और यहीं नज़दीक में एक कभी न बुझने वाली ज्योति प्रज्वलित रहती है.

15. कालिका पीठ

मां काली के मंदिर के तौर पर फेमस यह बेहद प्राचीन सिद्धपीठ ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ में स्थित है. यहां मंदिर के स्तंभों में आकृतियां उभारी गयी हैं और यहां एक कभी न बुझने वाला दीप भी प्रज्वलित रहता है.
इस किला परिसर में तुलजा भवानी और माता अन्नपूर्णा के भी मंदिर स्थापित हैं.


16. चिंतपूर्णी

होशियारपुर से 30 कि.मी की दूरी पर मां चिंतपूर्णी को समर्पित यह पीठ पर्वतीय इलाकों में अद्भुत छटा बिखेरता है. कांगड़ा घाटियों में स्थित मां चिंतपूर्णी, मां ज्वालामुखी और मां विद्धेश्वरी के रूप मं स्थापित यह तीनों केंद्र हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचते हैं. अब बाद बाकी आप जाइए और मां के दर्शन कर आइए.


17. मां विन्ध्यवासिनी

उत्तरप्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन से 2 मील की दूरी पर स्थित यह मंदिर विन्ध्य पर्वत श्रृंखला पर स्थित है. यहां मंदिर का प्रवेश द्वार बड़ा ही संकरा है जैसे कोई खिड़की हो. यहां पूरे उत्तर भारत के लोगों के साथ-साथ कई जानी मानी हस्तियां दर्शन हेतु यहां आती हैं. यहां का दृश्य बड़ा ही मनोरम है. यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

1. अर्बुदा देवी

अर्बुदा देवी माउंट आबू (राजस्थान) का एक शक्तिपीठ है जो बेहद पवित्र माना जाता है. अर्बुदा पर्वत पर सती के औंठ/”अधर” गिरे थे. जिसकी वजह से इसे अधर या अरबुदा देवी का घर कहा जाने लगा. अर्बुदा देवी को बारिश देने के लिए माना जाता है. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में बारिश को जीवन और शान्ति हेतु पूजा जाता है. मंदिर आबू की पहाड़ी पर स्थित है जहां पहुंचने के लिए 365 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. यहां की गुफा के भीतर एक चिराग लगातार जलता रहता है और भक्त इस प्रकाश को शक्ति का दर्शन कहते हैं. यहां चैत पूर्णिमा और विजया दशमी पर मेले का आयोजन होता है.


2. कौशिक

अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर काशाय पर्वतों पर स्थित है यह शक्तिपीठ. देश के अलग-अलग इलाकों से दर्शनार्थी यहां पूजा-अर्चना हेतु यहां आते हैं. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आपको यहां पहुंचने के कई साधन मिल जाएंगे

3. हरसिद्धि माता

हरसिद्धि माता की चौकी राजा विक्रमादित्य की मशहूर राजधानी उज्जैन में स्थित है. यह पवित्र स्थान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नज़दीक स्थित है. बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते हैं. यहां के आस-पास के इलाकों में हरसिद्धि माता के चमत्कार के कई किस्से कहे-सुने जाते हैं.


4. सत् यात्रा

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से 3 मील की दूरी पर और नर्मदा नदी के तट पर स्थित है यह शक्तिपीठ. इसे सप्तमातृका मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है, जिसका अर्थ ब्राम्ही, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वराही, नरसिंहि और ऐन्द्री होता है. इस तीर्थ स्थल पर इन सभी देवियों के मंदिर हैं. और यहां के प्राकृतिक नज़ारे तो बस आपका मन मोह लेंगे.

5. काली

यह शक्तिपीठ कोलकाता में स्थित है. भागीरथी नदी के तटों पर स्थापित यह मंदिर हावड़ा रेलवे स्टेशन से 5 कि.मी की दूरी पर है. मंदिर के भीतर त्रिनयना, रक्तांबरा, मुंडमालिनि और मुक्ताकेशी की चौकियां स्थापित हैं. पूरे बंगाल में इसे बड़ी श्रद्धा की नज़र से देखा जाता है और इसको लेकर कई चमत्कारिक कहानियां कही सुनी जाती हें. कहा जाता है कि रामकृष्ण परमहंस पर साक्षात मां काली की कृपा थी.


6. गुहेश्वरी

गुहेश्वरी नामक यह अति मशहूर पीठ नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है. यह शक्तिपीठ बागमती नदी के तट पर पशुपतिनाथ मंदिर के नज़दीक है. मां गुहेश्वरी का नाम पूरे नेपाल में बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है. नवरात्र के दौरान नेपाल का राजघराना अपने पूरे परिवार के साथ बागमती नदी में स्नान के पश्चात् यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आता है.

7. कालिका

भगवती कालिका का यह शक्तिपीठ कालका जंक्शन के नज़दीक दिल्ली-शिमला रूट पर स्थित है. कहावत है कि शुम्भ-निशुम्भ से के दुराचारों से परेशान होकर सभी देवता भगवान विष्णु के पास सहायता के लिए तप करने चले गए थे.
जब मां पार्वती ने पूछा कि वे किसकी स्तुति कर रहे हैं, तभी वहां मां पार्वती का एक और रूप प्रकट हुआ और उनके अश्वेत वर्ण की वजह से उसे कालका नाम से जाना गया.

8. दुर्गा शक्तिपीठ

मां महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती वाराणसी में त्रिकोणीय शक्ति का केंद्र हैं. इन शक्तिपीठों की स्थापना के साथ ही अलग-अलग कुंडों की भी स्थापना की गई थी, जिसमें से लक्ष्मी कुंड और दुर्गा कुंड आज भी वाराणसी में विद्यमान हैं.
इन शक्तिपीठों के अलावा वाराणसी में नवदुर्गा अर्थात् शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, काल रात्रि, महागौरी और सिद्धि रात्रि भी विराजमान हैं.
इन सारे चौकियों की व्याख्या शब्दों में करना बड़ा मुश्किल है, और पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आते हैं.

9. विद्धेश्वरी पीठ

यह पुरातन मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा में स्थित है. कांगड़ा रेलवे स्टेशन पठानकोट और योगिन्दरनगर के बीच मेन रूट पर पड़ता है.
इस मंदिर को प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार किया जाता है, और यदि पुराणों को माना जाए तो यहां माता सती का सिर गिरा था. इस मंदिर में मां सती की सिरनुमा प्रतिमा स्थापित है एवं इसके ऊपर सोने का छाता लगा हुआ है. इसके दर्शन हेतु पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां आते हैं. यहां मंदिर परिसर में एक कुंड भी स्थित है.
 

10. महालक्ष्मी पीठ

मां महालक्ष्मी की यह चौकी कोल्हापुर में स्थित है, जहां किसी जमाने में शिवाजी के वंशज राज किया करते थे. अगर देवी भागवत और मत्स्य पुराण की मानें तो यह पवित्रतम पूजन स्थल है. पूरे महाराष्ट्र में इससे पवित्र स्थल कोई नहीं है, जहां पूरे देश से लाखो श्रद्धालु पूजन हेतु आते हैं.

11. योगमाया

योगमाया मंदिर कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 15 मील की दूरी पर स्थापित है, जिसे क्षीर भवानी योगमाया मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
यह मंदिर एक द्वीप पर है जो चारो तरफ पानी से घिरा है. और यहां के पानी का बदलता रंग आपकी इच्छा और कामना के पूरे होने की कहानी कहता है. जेठ मास में यहां एक बहुत बड़ा मेला लगता है.

12. अम्बा देवी

अम्बा देवी का यह मंदिर जूनागढ़ के गिरनार पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर काफ़ी ऊंचाई पर स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए 6000 सीढ़ियां और तीन चोटियां चढ़नी पड़ती हैं.
यहां तीनों चोटियों पर अलग-अलग मां अम्बा देवी, गोरक्षानाथ और दत्तात्रेय के मंदिर स्थापित हैं. घने जंगलों के बीच मां अम्बा की यह विशाल प्रतिमा और मंदिर अद्भुत नज़ारे प्रस्तुत करता है. यहां की एक गुफा में मां काली का मंदिर स्थापित किया गया है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है.
 13. कामाख्या पीठ
यह अतिप्रसिद्ध और सिद्ध शक्तिपीठ आसाम में गुवाहाटी से 2 मील की दूरी पर स्थित है. कालिका-पुराण के अनुसार यहां मां सती का यौनांग गिरा था. इस पवित्र स्थल को “योनि-पीठ” के तौर पर जाना जाता है जो गुफा के भीतर स्थापित है. यहां एक कुंड भी स्थित है, जिसमें फूलों की भरमार है. इसे महाक्षेत्र के नाम से जाना जाता है.
माना जाता है कि मां भगवती को यहां मासिक धर्म की वजह से रक्तस्त्राव होता है और यह मंदिर इस दौरान बंद रहता है. यहां से 16 कि.मी की दूरी पर प्रसिद्ध “कामरूप” मंदिर स्थित है. इस इलाके में रहने वाली औरतों के मोहपाश में बांधने के किस्से दूर-दूर तक कहे सुनाए जाते हैं.


14. भवानी पीठ

यह पवित्र पूजन स्थल चित्तागौंग से 24 मील की दूरी पर स्थित है जिसे सीताकुंड के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रसिद्ध भवानी मंदिर नज़दीक चंद्रशेखर पर्वतों के ऊपरी भाग में स्थित है. यहां “वाराव” नाम का एक कुंड स्थित है. और यहीं नज़दीक में एक कभी न बुझने वाली ज्योति प्रज्वलित रहती है.

15. कालिका पीठ

मां काली के मंदिर के तौर पर फेमस यह बेहद प्राचीन सिद्धपीठ ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ में स्थित है. यहां मंदिर के स्तंभों में आकृतियां उभारी गयी हैं और यहां एक कभी न बुझने वाला दीप भी प्रज्वलित रहता है.
इस किला परिसर में तुलजा भवानी और माता अन्नपूर्णा के भी मंदिर स्थापित हैं.


16. चिंतपूर्णी

होशियारपुर से 30 कि.मी की दूरी पर मां चिंतपूर्णी को समर्पित यह पीठ पर्वतीय इलाकों में अद्भुत छटा बिखेरता है. कांगड़ा घाटियों में स्थित मां चिंतपूर्णी, मां ज्वालामुखी और मां विद्धेश्वरी के रूप मं स्थापित यह तीनों केंद्र हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचते हैं. अब बाद बाकी आप जाइए और मां के दर्शन कर आइए.


17. मां विन्ध्यवासिनी

उत्तरप्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन से 2 मील की दूरी पर स्थित यह मंदिर विन्ध्य पर्वत श्रृंखला पर स्थित है. यहां मंदिर का प्रवेश द्वार बड़ा ही संकरा है जैसे कोई खिड़की हो. यहां पूरे उत्तर भारत के लोगों के साथ-साथ कई जानी मानी हस्तियां दर्शन हेतु यहां आती हैं. यहां का दृश्य बड़ा ही मनोरम है. यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.


तो भाई साब आप सोच क्या रहे हैं? निकल पड़िए मां के दरबार की ओर. दर्शन भी और रोमांच भी. आख़िर भारत ऐसे ही मंदिरों और मठों का देश थोड़े न है.

 सौजन्य: GAZABPOST NEWS