Ad.

Monday, July 20, 2015

आतंकियों की मौत पर आखिरी नमाज न पढ़ने का फतवा जारी

3:01 PM Posted by Unknown , No comments
 बरेली

आला हजरत दरगाह के मौलवियों ने एक नया फतवा जारी किया है, जिसमें आतंकवाद से जुड़े किसी भी शख्स और उसके हिमायतियों को दफन करने से पहले पढ़ी जाने वाली आखिरी नमाज पर रोक लगा दी गई है।

ईद के मौके पर एक कड़ा संदेश देते हुए बरेली के प्रभावशाली मदरसे के मौलवियों ने कहा कि अगर कोई आतंकवादी के जुड़े अपने संबंधों की वजह से मारा जाता है तो उसे दफन करते समय 'नमाज-ए-जनाजा' नहीं पढ़ा जाएगा। गौरतलब है कि इस्लाम में किसी को दफन करने से पहले यह प्रार्थना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

मस्जिद में ईद की इबादत के बाद दरगाह के मौलवियों ने अपने समर्थकों से आतंकवाद से जुड़े लोगों का बहिष्कार करने की अपील की। दरगाह अला हजरत की एक शाखा तहरीक-ए-तहफ्फुज सुन्नियत के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहते हैं।

ईद के इस मौके पर सुन्नी बरेलवी मरकज ने एक कड़ा संदेश भेजा है कि कोई भी मौलाना, मुफ्ती या कोई अन्य धार्मिक नेता आतंकवाद से जुड़े किसी भी शख्स को दफन करने से पहले 'नमाज-ए-जनाजा' नहीं पढ़ेगा। तहरीक-ए-तहफ्फुज सुन्नियत को प्रगतिशील फतवे जारी करने के लिए जाना जाता है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

0 comments:

Post a Comment