Ad.

Friday, July 24, 2015

श्रीनगर में टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर हमला, कई घायल

नई दिल्ली: श्रीनगर के कारानगर में एक टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने मोबाइल सेवा को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला
किया है।

आतंकियों ने आज वोडाफोन के टावर और एयरसेल के शोरूम पर ग्रेनेड से हमला किया। गौरतलब है कि मई महीने से ही कश्मीर के सोपोर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के कारण 50 से ज्यादा संचार टॉवरो को बंद कर दिया गया था।


जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने टेलीकॉम कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं अपनी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगवाने वाले एक शख्स की हत्या भी कर दी गई थी।

0 comments:

Post a Comment