बीते दिनों खबरें उड़ीं थीं कि शाहिद कपूर कोरियॉग्राफर-निर्देशक और उनके बचपन के दोस्त अहमद खान के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर यह भी आई थी कि शाहिद अपने दोस्तों को लेकर बेहद भावुक रहते हैं।
अब इस मामले में नया और मसालेदार मोड़ आ गया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि अहमद को शाहिद की शादी में बुलाया ही नहीं गया। इस पर अहमद ने जवाब दिया है कि उन्हें बुलाया गया था, पर वे किसी कारण से पहुंच नहीं पाए।
अहमद ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हमें मिले महीनों हो गए हैं, जब मिलेंगे तो उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा और सब ठीक हो जाएगा।
अहमद खान इससे पहले भी अजीज दोस्त शाहिद से वैचारिक मतभेद की बातें स्वीकारते रहे हैं। अहमद के मुताबिक जब दो लोग एक दूसरे के इतने करीब हों जितना मैं और शाहिद, तो असहमति होना जरूरी है।
सौजन्य: INDIA TIMES NEWS
अब इस मामले में नया और मसालेदार मोड़ आ गया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि अहमद को शाहिद की शादी में बुलाया ही नहीं गया। इस पर अहमद ने जवाब दिया है कि उन्हें बुलाया गया था, पर वे किसी कारण से पहुंच नहीं पाए।
अहमद ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हमें मिले महीनों हो गए हैं, जब मिलेंगे तो उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा और सब ठीक हो जाएगा।
अहमद खान इससे पहले भी अजीज दोस्त शाहिद से वैचारिक मतभेद की बातें स्वीकारते रहे हैं। अहमद के मुताबिक जब दो लोग एक दूसरे के इतने करीब हों जितना मैं और शाहिद, तो असहमति होना जरूरी है।
सौजन्य: INDIA TIMES NEWS
0 comments:
Post a Comment