Ad.

Saturday, June 6, 2015

जीवन खुशनुमा बनने के लिए छोड़िये ये काम

11:57 PM Posted by Unknown No comments



  कामों ऎसे होते है जिन्हे  जानने के बाद इन बातों को छोड़ना या इनसे बाहर निकलना जरूरी है। ऐसा करने  चुनौतियों से लड़ना आसान हो जयेगा

1. कई बार सोचते रहना कि जो होगा वे आसान ही होगा या फिर इस चीज़ की उम्मीद लगाए बैठना कि सब कुछ मेरे अनुसार होगा।  इन बातों के बारे में सोचना छोड़िये.
2. हर वक्त कुछ कुछ नया सीखते रहे हर दिन नई शुरुआत की तरह है। अभी ही कोई नया बदलाव लाया जा सकता है। कभी खुद को यह मत कहिए कि आप रुक गए हैं। क्योंकि ऐसा कभी नहीं होता है।
3. अपनी तुलना दूसरों के साथ करना। यह सबसे गंभीर एडिक्शन है। इससे जल्दी बाहर आना जरूरी है।
4. दूसरों के सामने तो कहते हैं कि यह जिंदगी मेरी है। इससे जुड़ा हर फैसला आप खुद करते हैं। इतना कहने का बाद चुपके-चुपके दूसरों की अनुमति का इंतज़ार करना गलत है।
5. दूसरों द्वारा कही हर बात को निजी तौर पर लेना और उसे लेकर ड्रामेटिक हो जाना। यानी किसी ने कुछ कहा तो उसे सुनते ही आप रिएक्ट करने लग जाते हैं। लड़ते हैं। खुद परेशान होते हैं और दूसरों को भी परेशान करने लग जाते हैं।
6. आप दूसरों के साथ तो बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जब खुद को प्यार करने की बारी आती है तो कंजूस बन जाते हैं। जबकि होना यह चाहिए कि जितना प्यार और स्नेह आप दूसरों को करते हैं, उतना ही प्यार खुद को भी करिए। अपने विचारों की इज्जत करिए। उन्हें पसंद करिए। इसका नतीजा यह होगा कि आपका जीवन में आगे बढ़ना आसान हो जाएगा।
7. इस बात पर विश्वास करने लग जाना कि हमारे पास दूसरों को देने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। जबकि हकीकत यह है कि दूसरों को सिर्फ पैसे दिए जाएं, यह जरूरी नहीं है। आप उन्हें अपना कीमती वक्त या प्यार, अपनापन भी देसकतेहैं।
8. सोचना अच्छी बात है, लेकिन हर वक्त सोचते रहना गलत है हर वक्त सोचने से दिमाग में अजीब विचार आने लग जाते हैं।
9. इस बारे में सिर्फ ख्वाब देखना कि आप क्या बन सकते हैं या आप कहां तक पहुंच सकते हैं।ख्वाब को  हासिल करने के लिए कदम बढ़ाना चाहिए .

मौनी रॉय मियामी के बीच पर कर रही है एन्जॉय

11:55 PM Posted by Unknown , , , , No comments


मियामीमौनी रॉय इन दिनों फ्लोरिडा राज्य के मियामी शहर में हैं। गौरतलब है कि मौनी रॉय टीवी के पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' में सती का किरदार निभा चुकीं है . बीते दिनों उन्हें यहां के बीच पर एन्जॉय करते देखा गया। उन्होंने इस दौरान ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। इसके अलावा कुछ फोटोज में वे टू पीस में भी नजर रही हैं।  मौनी पिछले कई दिनों से विदेश यात्रा पर हैं। बीते शनिवार और रविवार को वे न्यूयॉर्क में थीं। इस दौरान वे अपने कलीग अमित टंडन की बहन की शादी में शरीक हुई थीं।

ई-मार्केटिंग की दिग्गज कंपनी के एक विज्ञापन ने डिस्काउंट के दावों पर खड़े किए सवाल

11:51 PM Posted by Unknown , , , No comments


नई दिल्लीः -कॉमर्स कंपनियों से प्रॉडक्ट पर मिलने वाला डिस्काउंट लोगों को अपनी तरफ खिचता तो  है । लेकिन -मार्केटिंग में ऐसा नहि होता. ई-मार्केटिंग की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट के एक विज्ञापन ने डिस्काउंट के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। फ्लिपकार्ट के फ़ेसबुक पेज पर अपलोड एक फोटो में एक सेट सैंडल की कीमत 399 रुपए होने का दावा किया गया था। जबकि उसके ऊपर यह दाम 799 रुपए बतौर एमआरपी लिखा था। लेकिन बारीकी से देखने पर पता लगा कि 399 रुपए का दाम मैन्युफैक्चरर की ओर से दिया गया था।  इस पर फ़ेसबुक के एक उसेर  ने फ़ेसबुक पेज पर लिखा, डियर फ्लिपकार्ट टीम जब हम ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में सोचते हैं तो पहले आपकी साइट जरूर चेक करते हैं। आपने बड़ी ब्रैंड वैल्यू भी बनाई है। लेकिन इस तरह के मामले भरोसा तोड़ते हैं।' इसके जवाब में फ्लिपकार्ट ने लिखा, 'गलती के लिए सॉरी। हमने इस गलती को तत्काल सुधार लिया है।' इस दौरान फ्लिपकार्ट ने इस प्रॉडक्ट को ही पेज से हटा दिया।


ब्रिटेन के मंत्री ने की समलैंगिक शादी करने की घोषणा

11:48 PM Posted by Unknown , , , , , No comments


लंदन: ब्रिटेन के  शिक्षा सम्बंदी के मंत्री ने समलैंगिक शादी करने  घोषणा की है . शिक्षा सम्बंदी मंत्री निक गिब ने कहा कि  नवंबर में मतदान संगठनपॉपुलसके मुख्य कार्यकारी माइकल साइमंड्स से शादी करेंगे। 
गिब ने एक समाचार पत्र  से कहा कि उन्होंने और साइमंड्स ने साथ मेंशानदार जीवनका आनंद उठाया है लेकिन शादी के लिए उन्हें अपनी मां और दूसरे रिश्तेदारों को इसकी जानकारी देने काव्यवहारिककदम उठाना पड़ा। 54 साल के गिब ने कहा कि वह और उनके पार्टनर एकदूसरे ही युगमें मिले थे और उनमें प्रेम हुआ था लेकिन दोनों ही अपने संबंध को छिपाने को लेकर सहज थे। गिब ने कहा कि  ‘‘मुझे लगता है कि मेरी मां शुरू में चौंक गई थी, यह उम्र से जुड़ी चीज है लेकिन फिर बहुत साथ दिया है .