Ad.

Friday, July 24, 2015

अमेरिका के फिल्म थियेटर में फायरिंग, दो की मौत

7:37 PM Posted by Unknown , , , No comments

नई दिल्ली: शुक्रवार को अमेरिका के लुसियाना प्रांत में स्थित एक फिल्म थियेटर में कुछ अज्ञात हमलावर ने
फायरिंग कर दी। इस हमले में दो लोगो की मौत हो गई, हालांकि पकड़े जाने के डर से खुद को गोली मार ली।

शुक्रवार को फिल्म थियेटर के पास हुई इस फायरिंग में दो लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि अभी तक की पड़ताल में इस हमले में किसी भी संगठन के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है और न ही यह पता चल पाया है कि हमलावर ने आखिर यह गोलीबारी किस मकसद से की थी। फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर ने करीब 20 मिनट तक फायरिंग की। वहीं राज्य के गवर्नर बॉबी जिंदल ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस हमले की निंदा की और घायलों एवं मृतकों के लिए प्रार्थना की।

0 comments:

Post a Comment