नई दिल्ली: लगातार अपनी हरकतों को ज़ारी रखते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है, रविवार रात जम्मू के पुंछ में शाहपुर केरनी में देर तक पाकिस्तान की तरफ से जमकर फायरिंग होती रही.
पाकिस्तान ने पिछले 5 दिनों में 7 बार भारत की सीमा में फायरिंग की और सीजफायर को तोड़ा है.
इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. गुरूवार को पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के एक जवान समेत दो लोग घायल हुए थे. भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी इस गोलाबारी के खिलाफ कड़ा विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन पाकिस्तान इससे भी सुधरता हुआ नज़र नहीं आता.
हाल ही में रूस में ब्रिक्स बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सीमा पर फैला तनाव अब थोड़ा कम होगा लेकिन मुलाकात के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं.
हाल ही में खबरों के मुताबिक ये पता चला था कि बॉर्डर पर तनाव और पाक द्वारा की गई बयानबाजियों के बावजूद पाकिस्तानी रेंजर्स का एक दल सितंबर में भारत आने वाला है. इस दौरे में पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के साथ डीजी स्तर की बातचीत होगी.
सौजन्य: ABP NEWS
0 comments:
Post a Comment