Ad.

Saturday, June 13, 2015

माइक्रोसॉफ्ट की लुभावनी पेशकश को ठुकरायाआईआईटी टॉपर ने

12:52 PM Posted by Unknown , , No comments

नई दिल्लीआईआईटी खड़गपुर के एक  छात्र ने माइक्रोसॉफ्ट की लुभावनी पेशकश को नकारते हुए अकादमिक क्षेत्र से जुड़े रहने का फैसला किया हैकंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र 'शिखर पत्रनबीस' ने इस साल 98.7 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं और वह इस साल सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र हैशिखर ने आईआईटी परिसर में ही रहते हुए किसी बड़े सिस्टम में लगे कंप्यूटर "एंबेडेड सिस्टम" के हार्डवेयर की सुरक्षा पर पीएचडी करने का फैसला किया है. शिखर ने बताया, मैं कभी बीटेक के बाद कॉरपोरेट कंपनी में नहीं जाना चाहता था. मेरी रूचि शोध और अकादमिक क्षेत्र में है और मैं यही करना चाहता हूं. इस बारे में मेरी कोई दूसरी राय नहीं रही. मेरे सभी शिक्षकों और मेरे परिवार ने इस फैसले में मेरा साथ दिया है.


एयर इंडिया के विमान कि हुई आपातकालीन लैंडिंग

12:49 PM Posted by Unknown , , No comments

गया।  तकनीकी खराबी आने के चलते गया में  एयर इंडिया के विमान कि आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान दिल्ली से गया के रास्ते वाराणसी जा रहा था।  एयर इंडिया के विमान एआइ 433 में वाराणसी के लिए उड़ान भरने के पश्चात ही तकनीकी खराबी गई। विमान में आई तकनीकी खराबी को देर रात तक दूर नहीं किया जा सका था। जिसके कारण इस विमान से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को वातानुकूलित वाहन से सड़क मार्ग से भेजा गया। जबकि नई दिल्ली जाने वाले विदेशी यात्रियों को बोधगया के होटल में ठहराया गया। देशी यात्री अपने-अपने घरों को चले गए।