Ad.

Monday, July 20, 2015

बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तोड़ने की राह पर है सलमान की 'बजरंगी भाईजान'

इस साल रिलीज़ हुई केवल दो बॉलिवुड फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। अब सबकी निगाहें बजरंगी भाईजान पर टिकी हैं, क्योंकि सलमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में टॉप ऐक्टर्स में शामिल हैं।
अभी आपने नहीं देखी हो फिल्म तो जरूर पढ़िए 'बजरंगी भाईजान' का रिव्यू
गौरतलब है कि यह फिल्म करीब 5000 थिऐटर्स में लगी है और हर थिऐटर में 90 -95 % दर्शकों की भीड़ जुट रही है।
सलमान की इस फिल्म ने थिऐटरों में धूम मचा रखी है और फिल्म की तीन दिनों की अडवांस बुकिंग भी पिछली सभी फिल्मों के मुकाबले रेकॉर्ड तोड़ बताई जा रही है। क्रिटिक्स की तारीफों में इसे फैमिली के साथ देखने वाली मूवी बताई गई है, जिससे दर्शकों की भीड़ थिऐटरों में उमड़ती जा रही है।

तरण ने ट्विटर पर कहा है, 'ईद से पहले दिन शुक्रवार को बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ की कमाई की है और ईद की वजह से आज से बिज़नस और ऊपर बढ़ने वाला है। पिछले साल सलमान की फिल्म किक ने 26.40 करोड़ की कमाई की थी।' ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म की कमाई काफी अच्छी होनेवाली है। उनकी मानें तो उम्मीद है कि यह फिल्म वीकेंड भर में 100 करोड़ की कमाई कर जाएगी। वैसे, इसका श्रेय सलमान के स्टारडम और ईद के कॉम्बिनेशन को दिया जा रहा है।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

0 comments:

Post a Comment