Ad.

Monday, July 20, 2015

इस बच्‍ची को इसके बाप ने ही बना डाला मां

ब्राजील में एक चौंकाने वाली घटना में 10 वर्षीय एक लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. लड़की ने स्कूल में पेट में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसके शिक्षक उसे अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने जब श‍िक्षकों को बताया कि यह दर्द प्रसव पीड़ा है तो सभी के होश उड़ गए.

चिकित्सकों ने जांच में पाया कि दक्षिणपूर्वी ब्राजील की स्कूली लड़की सात महीने की गर्भवती है. ब्रिटिश वेबसाइट 'मेट्रो' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की कम उम्र के बावजूद बीते सप्ताह उसने सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया. यह माना जा रहा है कि लड़की तब गर्भवती हुई, जब उसके 40 वर्षीय सौतेले पिता ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.

पिता ने दी थी धमकी
सौतेले पिता पर बच्ची से रेप और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया गया है. लड़की के पिता ने कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि लड़की गर्भवती है और उसने यह गौर नहीं किया कि उसकी बेटी का पेट सामान्य से अधिक बड़ा हो गया है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसकी मां और भाई की हत्या कर देगा.



सौजन्य: AAJ TAK NEWS

0 comments:

Post a Comment