मियामी. मौनी रॉय इन दिनों
फ्लोरिडा राज्य
के मियामी
शहर में
हैं। गौरतलब
है कि मौनी रॉय टीवी के पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' में सती का किरदार
निभा चुकीं है . बीते दिनों उन्हें यहां
के बीच
पर एन्जॉय
करते देखा
गया। उन्होंने
इस दौरान
ब्लू कलर
की शॉर्ट
ड्रेस पहनी
हुई थी।
इसके अलावा
कुछ फोटोज
में वे
टू पीस
में भी
नजर आ
रही हैं।
मौनी पिछले
कई दिनों
से विदेश
यात्रा पर
हैं। बीते
शनिवार और
रविवार को
वे न्यूयॉर्क
में थीं।
इस दौरान
वे अपने
कलीग अमित
टंडन की
बहन की
शादी में
शरीक हुई
थीं।
0 comments:
Post a Comment