Ad.

Saturday, June 6, 2015

ब्रिटेन के मंत्री ने की समलैंगिक शादी करने की घोषणा

11:48 PM Posted by Unknown , , , , , No comments


लंदन: ब्रिटेन के  शिक्षा सम्बंदी के मंत्री ने समलैंगिक शादी करने  घोषणा की है . शिक्षा सम्बंदी मंत्री निक गिब ने कहा कि  नवंबर में मतदान संगठनपॉपुलसके मुख्य कार्यकारी माइकल साइमंड्स से शादी करेंगे। 
गिब ने एक समाचार पत्र  से कहा कि उन्होंने और साइमंड्स ने साथ मेंशानदार जीवनका आनंद उठाया है लेकिन शादी के लिए उन्हें अपनी मां और दूसरे रिश्तेदारों को इसकी जानकारी देने काव्यवहारिककदम उठाना पड़ा। 54 साल के गिब ने कहा कि वह और उनके पार्टनर एकदूसरे ही युगमें मिले थे और उनमें प्रेम हुआ था लेकिन दोनों ही अपने संबंध को छिपाने को लेकर सहज थे। गिब ने कहा कि  ‘‘मुझे लगता है कि मेरी मां शुरू में चौंक गई थी, यह उम्र से जुड़ी चीज है लेकिन फिर बहुत साथ दिया है .

0 comments:

Post a Comment