नई दिल्लीः
ई-कॉमर्स
कंपनियों से प्रॉडक्ट पर मिलने
वाला डिस्काउंट लोगों को अपनी तरफ खिचता तो है । लेकिन ई-मार्केटिंग में
ऐसा नहि होता. ई-मार्केटिंग की दिग्गज
कंपनी फ्लिपकार्ट
के एक
विज्ञापन ने
डिस्काउंट के दावों पर सवाल
खड़े किए
हैं। फ्लिपकार्ट
के फ़ेसबुक
पेज पर
अपलोड एक
फोटो में
एक सेट
सैंडल की
कीमत 399 रुपए
होने का
दावा किया
गया था।
जबकि उसके
ऊपर यह
दाम 799 रुपए
बतौर एमआरपी
लिखा था।
लेकिन बारीकी
से देखने
पर पता
लगा कि
399 रुपए का
दाम मैन्युफैक्चरर
की ओर
से दिया
गया था।
इस पर फ़ेसबुक
के एक उसेर ने फ़ेसबुक
पेज पर
लिखा, डियर
फ्लिपकार्ट टीम जब हम ऑनलाइन
शॉपिंग के
बारे में
सोचते हैं
तो पहले
आपकी साइट
जरूर चेक
करते हैं।
आपने बड़ी
ब्रैंड वैल्यू
भी बनाई
है। लेकिन
इस तरह
के मामले
भरोसा तोड़ते
हैं।' इसके
जवाब में
फ्लिपकार्ट ने लिखा, 'गलती के
लिए सॉरी।
हमने इस
गलती को
तत्काल सुधार
लिया है।'
इस दौरान फ्लिपकार्ट ने इस
प्रॉडक्ट को
ही पेज
से हटा
दिया।
0 comments:
Post a Comment