मुंबई। करीना कपूर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या वो खुद के बच्चों के बारे में कुछ सोच रही हैं? करीना कपूर ने कहा, ' बिल्कुल, हमने परिवार को आगे बढ़ाने की योजना बना रखी है, लेकिन यह केवल हमारे दिमाग में ही है।' उन्होंने कहा, 'परिवार में तो अभी इस बारे में बात भी शुरू नहीं हुई है। हम अभी अपने रिश्ते का मजा ले रहे हैं। हम अपने करियर में भी खूब व्यस्त हैं। मैं हर मामले में लालची हूं और मातृत्व के मामले में भी हूं। इन दिनों खूब छुटि्टयां मनाने की बात पर करीना कपूर ने कहा, 'मैं और सैफ जब से मिले हैं, यही करते आ रहे हैं। मैं आपको पहले भी बता चुकी हूं कि मैं बेहद लालची हूं, अच्छी फिल्मों के साथ मुझे पति का खूब वक्त भी चाहिए। ' पति और पत्नी के रूप में हमारा उद्देश्य केवल साथ में वक्त बिताना ही है।
अच्छी फिल्मों के साथ मुझे पति का खूब वक्त भी चाहिए : करीना कपूर
मुंबई। करीना कपूर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या वो खुद के बच्चों के बारे में कुछ सोच रही हैं? करीना कपूर ने कहा, ' बिल्कुल, हमने परिवार को आगे बढ़ाने की योजना बना रखी है, लेकिन यह केवल हमारे दिमाग में ही है।' उन्होंने कहा, 'परिवार में तो अभी इस बारे में बात भी शुरू नहीं हुई है। हम अभी अपने रिश्ते का मजा ले रहे हैं। हम अपने करियर में भी खूब व्यस्त हैं। मैं हर मामले में लालची हूं और मातृत्व के मामले में भी हूं। इन दिनों खूब छुटि्टयां मनाने की बात पर करीना कपूर ने कहा, 'मैं और सैफ जब से मिले हैं, यही करते आ रहे हैं। मैं आपको पहले भी बता चुकी हूं कि मैं बेहद लालची हूं, अच्छी फिल्मों के साथ मुझे पति का खूब वक्त भी चाहिए। ' पति और पत्नी के रूप में हमारा उद्देश्य केवल साथ में वक्त बिताना ही है।
0 comments:
Post a Comment