Ad.

Friday, June 19, 2015

गजब! च्युइंगम हटाओ, लाखों पाओ

ब्रिटेन की महारानी ने च्युइंगम साफ करने वाले की जॉब निकाली है। यहां आने वाले अधिकतर मेहमान च्युइंगम चबाते हैं और पूरा स्वाद लेने के बाद इसे यहां-वहां थूक देते हैं। नतीजतन यहां जगह-जगह च्युइंगम चिपकी हुई मिलेगी। इस समस्या से निपटने के लिए यहां इस कार्य के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता है जो
च्युइंगम साफ कर सके।

इस कार्य के लिए मासिक वेतन 1.50 लाख रूपए के आस-पास दिया जाएगा। सबसे बड़ा सवाल है कि यह जॉब निकली कहां है। तो जनाब यह जॉब निकाली है ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने। काम करने की जगह एडिनबर्ग का हॉलीरूड हाऊस है। इस जॉब के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है। साथ ही काम का समय बदलता रहेगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कब राजपरिवार के लोग यहां रुकते हैं। यहां के बॉथरूम, किचन का सामान और फर्नीचर साफ करने में भी उसे गर्व का अनुभव होना चाहिए। सबसे आखिरी और महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कर्मचारी को ब्रिटेन का नागरिक होना चाहिए। साभारः दैनिक जागरण

0 comments:

Post a Comment