नई दिल्ली, फवाद खान अब पाकिस्तानी धारावाहिक 'आजा सजना मिलिए जुलिए' में कॉमेडी अवतार में नजर आएंगे. यह टीवी सीरियल नजीर अहमद देहलवी द्वारा लिखे गए उर्दू उपन्यास 'मिराट-उल-उरूस' पर बेस्ड है. भारत में यह 'जिंदगी' चैनल पर प्रसारित होगा. इससे पहले पाकिस्तान में प्रसारित हो चुके 'आजा सजना मिलिए जुलिए' में 33 साल के फवाद दिशाहीन आलसी युवक असगर की भूमिका निभा चुके हैं.
कॉमेडी अवतार में नजर आएंगे फवाद खान
नई दिल्ली, फवाद खान अब पाकिस्तानी धारावाहिक 'आजा सजना मिलिए जुलिए' में कॉमेडी अवतार में नजर आएंगे. यह टीवी सीरियल नजीर अहमद देहलवी द्वारा लिखे गए उर्दू उपन्यास 'मिराट-उल-उरूस' पर बेस्ड है. भारत में यह 'जिंदगी' चैनल पर प्रसारित होगा. इससे पहले पाकिस्तान में प्रसारित हो चुके 'आजा सजना मिलिए जुलिए' में 33 साल के फवाद दिशाहीन आलसी युवक असगर की भूमिका निभा चुके हैं.
0 comments:
Post a Comment