सना, अमेरिकी हवाई हमले में अलकायदा का शीर्ष नेता अबू बशीर नासिर अल वुहायशी मारा गया है. अलकायदा प्रवक्ता ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर इसके मारे जाने की पुष्टि की है. अलकायदा प्रवक्ता खालिद उमर बटेरफी ने जारी वीडियो में बताया है कि कासिम अल रायमी को अलकायदा का नया नेता चुना गया है. बटेरफी ने बताया कि वुहायशी ओसामा का बहुत खास था, उसे लादेन की गोपनीय बातों की जानकारी रहती थी.इससे पहले सीएनएन ने भी यमन के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में वुहायशी के मारे जाने की जानकारी दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी यमन के हाडरामाउंट क्षेत्र में बीते शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में वुहायशी की मौत हुई थी. वहीं, वुहायशी के कुछ समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर उसके मारे जाने पर शोक संदेश पोस्ट किया है.
मारा गया अलकायदा का शीर्ष नेता अबू बशर
सना, अमेरिकी हवाई हमले में अलकायदा का शीर्ष नेता अबू बशीर नासिर अल वुहायशी मारा गया है. अलकायदा प्रवक्ता ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर इसके मारे जाने की पुष्टि की है. अलकायदा प्रवक्ता खालिद उमर बटेरफी ने जारी वीडियो में बताया है कि कासिम अल रायमी को अलकायदा का नया नेता चुना गया है. बटेरफी ने बताया कि वुहायशी ओसामा का बहुत खास था, उसे लादेन की गोपनीय बातों की जानकारी रहती थी.इससे पहले सीएनएन ने भी यमन के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में वुहायशी के मारे जाने की जानकारी दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी यमन के हाडरामाउंट क्षेत्र में बीते शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में वुहायशी की मौत हुई थी. वहीं, वुहायशी के कुछ समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर उसके मारे जाने पर शोक संदेश पोस्ट किया है.
0 comments:
Post a Comment