नई
दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भार्इजान' फिल्म में सलमान खान का
चर्चित पनवेल फॉर्महाउस भी नजर आएगा। दरअसल, फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के कुछ
सीन अभी भी शूट करने बाकी हैं। ऐसे में डायरेक्टर कबीर खान को एक लोकेशन
की तलाश थी और जब सलमान खान को यह बात पता चली तो उन्होंने तुरंत अपने
फॉर्महाउस में शूटिंग की इजाजत देकर उनकी समस्या सुलझा दी। फिर क्या, कबीर
खान ने बुधवार को सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस में शूटिंग शुरू कर दी। यह
अर्पिता फॉर्म्स के नाम से है।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस बारे में कबीर खान से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'हमें शूटिंग के लिए एक लोकेशन की तलाश थी, तभी सलमान ने अपने फॉर्महाउस का ऑफर दिया।' यह भी बताया कि पूरी टीम को उनका फॉर्महाउस पसंद आया और उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस बारे में कबीर खान से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'हमें शूटिंग के लिए एक लोकेशन की तलाश थी, तभी सलमान ने अपने फॉर्महाउस का ऑफर दिया।' यह भी बताया कि पूरी टीम को उनका फॉर्महाउस पसंद आया और उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी।
0 comments:
Post a Comment