नई दिल्ली। शनिवार को बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो गए। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मोदी का स्वागत किया। मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ढ़ाका पहुंचने पर पीएम ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर शेख हसीना को उनके जोरदार स्वागत करने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा के जरिए दोनों देशों के बेहतर भविष्य की ओर देख रहे हैं। पीएम ने उम्मीद जताई है कि उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों में और मजबूती लाएगा। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही ढ़ाका पहुंच चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगी। इसके अलावा यह यात्रा दोनों देशों के अलावा इस पूरे क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होगी।
बांग्लादेश दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। शनिवार को बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो गए। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मोदी का स्वागत किया। मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ढ़ाका पहुंचने पर पीएम ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर शेख हसीना को उनके जोरदार स्वागत करने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा के जरिए दोनों देशों के बेहतर भविष्य की ओर देख रहे हैं। पीएम ने उम्मीद जताई है कि उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों में और मजबूती लाएगा। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही ढ़ाका पहुंच चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगी। इसके अलावा यह यात्रा दोनों देशों के अलावा इस पूरे क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होगी।
0 comments:
Post a Comment