कुआलालंपुर।
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) 2015 की शुरुआत
शुक्रवार से कुआलालंपुर में होने जा रही है। आइफा का आयोजन दूसरी बार
मलेशिया में हो रहा है। हर साल विदेश में होने वाले इस समारोह में इस बार
दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस फोरम का भी आयोजन किया जाएगा।
आइफा के प्रवक्ता एंद्रे टिमिन्स ने कहा, ‘13 सालों में कुआलालंपुर बेहद निखर गया है। यह हमारे सितारों का पसंदीदा ठिकाना रहा है और बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति यहां पर्यटन को बढ़ावा देगी।’
इस कार्यक्रम को रणवीर सिंह और अजरुन कपूर कार्यक्रम का संचा सचालित करते दिखाई देंगे।
आइफा के प्रवक्ता एंद्रे टिमिन्स ने कहा, ‘13 सालों में कुआलालंपुर बेहद निखर गया है। यह हमारे सितारों का पसंदीदा ठिकाना रहा है और बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति यहां पर्यटन को बढ़ावा देगी।’
इस कार्यक्रम को रणवीर सिंह और अजरुन कपूर कार्यक्रम का संचा सचालित करते दिखाई देंगे।
0 comments:
Post a Comment