ज्यूरिख : छह फुटबाल
अधिकारियों को ज्यूरिख में गिरफ्तार किया
गया है.
स्विस अधिकारियों
के अनुसार
इन्हें करोड़ों
डालर की
रिश्वत लेने
के संदेह
में गिरफ्तार
किया गया.
स्विट्जरलैंड के न्याय
मंत्रालय के
मुताबिक, ये
सभी छह
अधिकारी फीफा
के प्रतिनिधि
और फीफा
के उप
संगठनों के
पदाधिकारी हैं. इनको दस करोड़
डालर से
अधिक का
भुगतान करने
की योजना
में संलिप्त
पाया गया
है. इसके
बदले लैटिन
अमेरिका में
होने वाले
फुटबाल टूर्नामेंटों
से जुड़े
मीडिया, मार्केटिंग
और प्रायोजन
अधिकार मिले
हैं.
न्याय मंत्रालय ने
कहा कि
अमेरिकी अधिकारियों
के आग्रह
पर छह
अधिकारियों को 1990 के दशक के
शुरू से
लेकर वर्तमान
समय तक
रिश्वत लेने
और उसके
बदले में
हित साधने
के संदेह
में गिरफ्तार
किया गया
है. इनको
प्रत्यर्पण लंबित रहने तक हिरासत
में रखा
गया है.
0 comments:
Post a Comment