बीजिंग : चीन में यैंगत्सी
नदी में
तूफान में
फंस गया
क्रूज जहाज
ने नियंत्रण
करने की
पूरी कोशिश
की लेकिन
अंततः वह
तूफान का
सामना नहीं
कर सका
और डूब
गया. अबतक
इससे सिर्फ
13 लोगों को
बचाया जा
सका है.
अबतक 400 से
ज्यादा लोग
लापता है
और एक
व्यक्ति की
मौत की
आधिकारिक सूचना
है. चीन
के सरकारी
मीडिया शिन्हुआ
के अनुसार
अबतक वहां
बचाव कार्य
जारी है.
राहत दल
ने डूबे
हुए जहाज
को खोज
निकाला है
और वहां
फंसे लोगों
को बाहर
निकालने की
कोशिश की
जा रही
है. बचाव
दल के
लोगों को
नदी में
फंसे लोगों
की आवाजें
सुनायी दी
जिसके बाद
उन्हें
ढूंढने में आसानी हुई.
कई लोग
नदी में
तैर कर
किनारे की
तरफ पहुंचे
और लोगों
को बचाने
का आग्रह
किया. इस
क्रूज में
ज्यादातर सैलानी
सवार थे
जो यहां
घुमने आये
थे. जिस
इलाके में
जहाज डूबा
है वह सैलानियों
को ज्यादा
आकर्षित करने
वाला इलाका
है. इसमें
चालक दल
के 47 सदस्य
सवार थे.
जिस क्षेत्र
में जहाज
डूबा है
वहां पानी
लगभग 15 मीटर
गहरा है.
चीन में
हो रही
तेज बारिश
और तूफान
से राहत
कार्य में
बाधा पहुंच
रही है
लेकिन राहत
दल हर
संभव कोशिश
कर रहा
है.
घटना की जानकारी मिलती है
प्रधानमंत्री ली केकियांग घटनास्थल के
लिए रवाना
हो गये.
प्रधानमंत्री यहां खुद राहत कार्य
का जायजा
लेंगे और
बचाव के
लिए उठाये
जा रहे
कदमों की
समीक्षा करेंगे.
इस क्षेत्र
में तेज
हवा चल
रही थी
हवा इतनी
तेज थी
कि उसने
जहाज को
पलट दिया.
0 comments:
Post a Comment