Ad.

Tuesday, June 2, 2015

देश का बुरा वक्त बीत चुका है : नरेंद्र मोदी


नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री ने  अच्छे दिनों को लेकर उनकी सरकार पर निशाना साधने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, देश का बुरा वक्त बीत चुका है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी संप्रदाय के खिलाफ हिंसा या भेदभाव बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अल्पसंख्यक विरोधी बयानों पर संघ परिवार को भी सीधा संदेश दिया. पिछले दिनों कुछ नेताओं द्वारा दिये अल्पसंख्यक विरोधी बयान गैर जरूरी थे. वादा किया कि सरकार अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा देगी. हिंसा सहन नहीं करेगी. हमारा संविधान सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है. इसलिए किसी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है. उधर, मोदी के बयान पर आरएसएस ने कहा कि यह उनके संदर्भ में नहीं कहा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छे दिन चुके हैं, लेकिन कुछ लोग हमारे कामों को धूमिल करने में लगे हैं. हालांकि, जनता सब समझती है. एक  साक्षात्कार में कहा कि मौसम अनुकूल रहने के बावजूद एक साल के कार्यकाल के दौरान महंगाई कम हुई है. यदि यह सरकार आती तो महंगाई भ्रष्टाचार किस सीमा तक जाते, इसका अनुमान लगाना कठिन है. आंकड़े गवाह हैं कि  मई 2014 में मुद्रास्फीति 8.2 प्रतिशत थी, जबकि अप्रैल 2015 में वह घटकर 4.9 प्रतिशत रह गयी. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि वह मेरे भाषणों पर नहीं, बल्कि अपने घोटालों पर शर्मिदा हो तो ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा कि हाल ही में निष्पक्ष रूप से किये गये जनता के सर्वेक्षणों के परिणाम सबके सामने हैं. कठोर मापदंडों पर सरकार का मूल्यांकन करते हुए जनता जर्नादन ने हमारी सरकार के काम को ऊंचे अंक देकर सराहा है. एक साल पहले देश बुरे दिन से गुजर रहा था. अब उससे मुक्ति मिली है.
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जिस संकल्प को लेकर चल रही है उनके तहत पांच-सात साल में देश की तसवीर अलग होगी. यही बात विरोधियों को परेशान कर रही है. वे सरकार के काम में बाधा डालने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.


0 comments:

Post a Comment