Ad.

Saturday, June 6, 2015

कपड़े उतार कर महिला व उसके पति ने किया हंगामा

11:45 PM Posted by Unknown , , , , No comments


लंदनपालैंड में एक जोड़े ने कपड़े उतार कर हंगामा किया। एक समाचार पत्र  के मुताबिक ब्रिटेन कि यह    महिला और उसका पति टर्की में घूमने गए थे जहां स्वीमिंग पूल के पास सबके सामने महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए थे। होटल के गार्ड ने महिला को बिना कपड़ों के देख दोनों लोगों से तुरंत कपड़े पहनकर किसी कमरे में जाने के लिए कहा तो होटल के कर्मचारियों पर नाराज हो गए और मार पीट करने लगे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी जोड़े को हिरासत में लेकर कपड़े पहनाने की कोशिश की। लेकिन होटल कर्मचारियों के कहने पर महिला ने कपड़े पहनने से मना कर दिया तो फिर पुलिस को बुलाया गया और जबरन कपड़े पहनाए गए। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में महिला व उसके पति पर मामला भी दर्ज कर लिया।

0 comments:

Post a Comment