रायपुर, मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर प्रहार किया है. राहुल गांधी ने केंद्र के साथ ही राज्य के रमन सिंह सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार किसानों के शोषण में आगे और विकास में पीछे है. राहुल ने कहा, 'राज्य में जिस तरह विकास हो रहा है, उससे किसानों और आम लोगों को कोई लाभ नहीं हो रहा है. केवल कुछ उद्योगपतियों को लाभ हो रहा है.
उन्होंने कहा कि
कांग्रेस इस
तरह का
विकास चाहती
है, जिसमें
किसानों और
आम लोगों
का विकास
हो. उन्होंने
कहा, 'मैं
यह कसम
खाने आया
हूं कि
किसी की
भी जमीन
उद्योग के
लिए मुफ्त
में नहीं
ली जाएगी.'
राहुल ने
यह बात
साराडीह से
बरभाठा तक
की. उन्होंने
पांच किलोमीटर
लंबी पदयात्रा
के दौरान
क्षेत्र में
बांध और
कंपनियों से
प्रभावित हुए
लोगों से
मुलाकात भी
की. पदयात्रा
सुबह सात
बजे साराडीह
के खरसियां
से शुरू
हुई और
11 बजे बरभाटा
में समाप्त
हो गई.
0 comments:
Post a Comment