अमेरिका के जेलों में रहने वाले कैदियों को उनके जानलेवा व्यवहार के लिए जाना जाता है। फिर चाहें वो मर्द कैदी हो या महिला कैदी। अब पढ़ें इस स्टोरी को। यूं तो अमेरिका के कई जेलें गैंग-वॉर के लिए जानी जाती हैं। गुटों के बीच होने वाले ये वॉर आमतौर पर कई पीढ़ियों तक खिंचते हैं। सभी तस्वीरें डेली मेल से।
मर्दों के अलावा जेलों में चलने वाले झगड़ों में महिलाएं भी शामिल होती हैं। पर आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के मेक्सिको में ही टिजुआना नाम की जगह पर बाजा कैलिफोर्निया स्टेट प्रिसन है। वो कुछ देर के लिए भूल गई कि वो कैदी हैं और सजने के बाद उनका रूप देखने वाला था। कोई देखकर कहेगा ही नहीं कि ये महिलाएं असल में कैदी हैं। लिपस्टिक, गाउन और ताज पहनकर इन महिलाओं ने वो नजारा पेश किया कि देखने वाले देखते ही रह गए।
इसमें अच्छी बात ये भी रही कि कैदियों के घर वालों को आकर उनसे मिलने और इस प्रोग्राम को देखने की अनुमति दी गई। महिलाओं ने भी ताज जीतने में पूरा दम-खम लगा दिया। सैंडल से लेकर जजों से बात करने के अंदाज और जिंदगी को लेकर उनकी सोच और रूख ने सभी को हैरत में डाल दिया।
जेल के अधिकारियों ने बताया कि ये कार्यक्रम कैदियों को भलाई की ओर बढ़ने और जिंदगी में कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।
0 comments:
Post a Comment