Ad.

Friday, July 17, 2015

जम्मू पहुंचे PM मोदी, बोले- गिरधारी लाल डोगरा के राजनीतिक जीवन में संदेश छिपा है

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू पहुंचे। उन्होंने डोगरा जी की सराहना के बाद अपने संबोधन के अंत में भी सभी लोगों को ईद की बधाई दी।


जम्मू यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में राज्य के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि राजनीतिक जीवन में लोग मरने के बाद भी जीवित रहते हैं। गिरधारी लाल डोगरा उन नेताओं में शुमार होते हैं। वह सार्वजनिक जीवन में देशभक्ति की प्रेरणा से आए। उन्हें राज्य में 26 बार बजट पेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राजनीतिक जीवन की स्वीकार्यता की वजह से उन्हें ऐसा सौभाग्य हासिल हुआ। उन्होंने कहा कि डोगरा जी ने जम्मू-कश्मीर की दो-तीन पीढ़ियों को तैयार किया है। वह कार्यकर्ताओं को तैयार करना जानते थे। डोगरा जी के राजनीतिक जीवन में संदेश छिपा है।

इस मौके पर पीएम के साथ जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि डोगरा साहब की लोग बड़ी इज्जत करते थे, यही कारण है कि वह कभी चुनाव नहीं हारे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि डोगरा साहब 24 कैरेट हार्डकोर कांग्रेस मैन रहे थे, उन्होंने कभी अपने विचार धारा और अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया।

तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से आज सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जम्मू के हवाई अड्डे पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, पीएम इस यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए हजारों करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, पीएम राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। घाटी में एम्स और आईआईटी की स्थापना की भी घोषणा कर सकते हैं। मोदी की जम्मू यात्रा को देखते हुए यहां शहर के भीतर और आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीमा से हो रही घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए भी सुरक्षा प्रबंध व्यापक किया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

सौजन्य : ज़ी मीडिया ब्‍यूरो


0 comments:

Post a Comment