Ad.

Sunday, July 19, 2015

ईद के मौके पर 'रईस' शाहरुख ने 'बजरंगी' सलमान से बिरयानी के लिए कहा

12:31 AM Posted by Unknown , , , No comments
नई दिल्ली

बॉलिवुड के दो बड़े खान सितारों ने ईद के मौके पर दोस्ती का संकेत देते हुए दिखाया कि उनका इरादा किसी तरह के टकराव का नहीं है। इससे पहले शाहरुख की 'रईस' और सलमान की 'सुल्तान' की रिलीज एक ही तारीख पर किए जाने की घोषणा के बाद दोनों सितारों के टकराव को लेकर कयासों का दौर जारी था।

अगले साल की ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दोनों सितारों की बड़ी टक्कर होने जा रही है और महाराष्ट्र के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हाल की इफ्तार पार्टी में भी दोनों ने ऐसे ही संकेत दिए थे। लेकिन सलमान और शाहरुख की आज की ट्वीट का ये मतलब निकाला जा रहा है कि दोनों खान एक दूजे के दोस्त बने रहना चाहते हैं।

सलमान ने ट्विटर रईस का टीजर इंजॉय करने के लिए कहा है। शाहरुख फिलहाल बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग को लेकर मसरूफ हैं शायद इसीलिए उन्होंने सलमान से बच्चों के लिए बिरयानी भिजवाने के लिए कहा है।


सौजन्य : INDIA TIMES NEWS

0 comments:

Post a Comment