Ad.

Sunday, July 19, 2015

ईद पर भी पाक को 'चैन' नहीं, फिर तोड़ा सीजफायर

12:06 AM Posted by Unknown , , No comments
जम्मू

पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के नजदीक पाक आर्मी ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। इसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है। पिछले 12 घंटों में सीजफायर उल्लंघन की ये दूसरी घटना है।

हालांकि पाकिस्तानी सेना ने BSF पर बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान का कहना है कि BSF ने उसके कब्जे वाले कश्मीर के नेजापीर सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी फौज के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा, 'त्योहारों के हर मौके पर भारत की ओर से फायरिंग की जाती है और फिर हम पर इसका दोष मढ़ा जाता है।'
इससे पहले पाक आर्मी ने शुक्रवार की रात को भी राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुंछ सेक्टर के शाहपुर केरनी इलाके में दोपहर करीब 1.30 बजे फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया।

सौजन्य : INDIA TIMES NEWS

0 comments:

Post a Comment