Ad.

Saturday, July 18, 2015

पश्चिमी दिल्‍ली में 4 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

11:59 PM Posted by Unknown , , No comments
नई दिल्‍ली: पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला में एक चार मंजिला इमारत के गिरने की खबर है। घटना विष्‍णु गार्डन इलाके की है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं छह लोगों को मलबे से निकाला गया है। मौके पर फ़ायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां हैं और वो बचाव में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ठीक बगल में बेसमेंट का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरी बिल्डिंग गिर गई।

स्‍थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्‍थल पर पहुंच चुकी हैं। पश्चिमी दिल्‍ली के डीसीपी पुष्‍पेंद्र कुमार ने बताया, 'विष्‍णु गार्डन इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। हम राहत अभियान चला रहे हैं। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।'

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उन्‍हें रात 9 बजे के आसपास मिली।

सौजन्य : NDTV NEWS


0 comments:

Post a Comment