मोनाको
इथियोपिया की लंबी दूरी की धाविका गेंजेबे दिबाबा ने 22 वर्षों का रेकॉर्ड ध्वस्त करते हुए मोनाको डायमंड लीग में 1,500 मीटर स्पर्धा जीत ली। दो बार की वर्ल्ड इनडोर चैंपियन गेंजेबे ने शुक्रवार को तीन मिनट 50.07 सेकंड का समय निकालते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गेंजेबे ने अपने ही पुराने रेकॉर्ड में चार सेकंड का सुधार करते हुए यह वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित किया। इससे पहले यह कीर्तिमान चीन की क्यू यूंशिया ने 1993 में बीजिंग में तीन मिनट 50.46 सेकेंड समय के साथ स्थापित किया था। गेंजेबे के नाम पहले से ही वर्ल्ड इनडोर मीट की 3,000 मीटर और 5,000 मीटर रेस का वर्ल्ड रेकॉर्ड है।
उन्होंने कहा, 'पेसमेकर ने अच्छा काम किया। 1,500 मीटर का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाली इथियोपिया की मैं पहली महिला धावक बन गई। यह शानदार है।' गेंजेबे तीन बार की ओलिंपिक चैंपियन भी रह चुकी हैं और इसके अलावा 10,000 मीटर स्पर्धा का खिताब भी उन्हीं के नाम है। नीदरलैंड्स की सिफान हसन तीन मिनट 56.05 सेकंड समय के साथ दूसरे, जबकि अमेरिका की शैनन रोबरी तीन मिनट 56.29 सेकंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
सौजन्य : INDIA TIMES NEWS
इथियोपिया की लंबी दूरी की धाविका गेंजेबे दिबाबा ने 22 वर्षों का रेकॉर्ड ध्वस्त करते हुए मोनाको डायमंड लीग में 1,500 मीटर स्पर्धा जीत ली। दो बार की वर्ल्ड इनडोर चैंपियन गेंजेबे ने शुक्रवार को तीन मिनट 50.07 सेकंड का समय निकालते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गेंजेबे ने अपने ही पुराने रेकॉर्ड में चार सेकंड का सुधार करते हुए यह वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित किया। इससे पहले यह कीर्तिमान चीन की क्यू यूंशिया ने 1993 में बीजिंग में तीन मिनट 50.46 सेकेंड समय के साथ स्थापित किया था। गेंजेबे के नाम पहले से ही वर्ल्ड इनडोर मीट की 3,000 मीटर और 5,000 मीटर रेस का वर्ल्ड रेकॉर्ड है।
उन्होंने कहा, 'पेसमेकर ने अच्छा काम किया। 1,500 मीटर का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाली इथियोपिया की मैं पहली महिला धावक बन गई। यह शानदार है।' गेंजेबे तीन बार की ओलिंपिक चैंपियन भी रह चुकी हैं और इसके अलावा 10,000 मीटर स्पर्धा का खिताब भी उन्हीं के नाम है। नीदरलैंड्स की सिफान हसन तीन मिनट 56.05 सेकंड समय के साथ दूसरे, जबकि अमेरिका की शैनन रोबरी तीन मिनट 56.29 सेकंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
सौजन्य : INDIA TIMES NEWS
0 comments:
Post a Comment