Ad.

Friday, June 19, 2015

नशे में धुत था, ‌‌डिनर की जगह खा गया कंक्रीट

9:06 PM Posted by Unknown , , , , No comments

यह तो सुना था कि नशे में लोग रास्ता भूल जाते हैं, अपने घर की बजाय दूसरे के घर पहुंच जाते हैं। लेकिन चीन के एक शख्स को शराब पीने के बाद इतनी भूख लगी कि वह यह भूल गया कि क्या खाना है और क्या नहीं खाना है।

उसकी भूख इतनी तेज थी कि उसने सड़क पर पड़ी अजीब सी चीज उठा कर खा ली।

चीन के जियांगु प्रांत में रहने वाले इस आदमी ने नशे में चूर हो कर ऐसा काम किया कि आप हंस हंस कर पेट पकड़ लेंगे।

पूछे जाने पर आदमी ने बताया कि उसने बहुत शराब पी ली थी और वह अपने घर की तरफ जा रहा था जब उसे सड़क पर एक बाल्टी में कुछ गाढ़ी तरल चीज दिखाई दी।

नशे में धुत आदमी को लगा वह खाने लायक एक तरह का पेस्ट है जो की बहुत स्वादिष्ट होता है। इसने दाएं देखा न बाएं और उठा कर उसे पी गया। दरअसल वह कोई पेसेट नहीं बल्कि मौरंग बालू से बना मासाला था।

यहीं नहीं, उसने पूरा 250 ग्राम मसाला निगल लिया था। शराब का नशा उस पर ऐसा भारी पड़ा कि अब उसे अस्पताल जाना पड़ा जहां पम्प की मदद से उसके पेट से यह मसाला निकाला गया। साभारः अमर उजाला

0 comments:

Post a Comment