Ad.

Friday, June 19, 2015

इस लड़की की आंखों में है एक्सरे मशीन, डॉक्टर भी मांगते हैं मदद

9:10 PM Posted by Unknown , , , No comments
अगर आपसे कहा जाए कि किसी की आंखों में एक्सरे मशीन छुपी है तो आप यकीन करेंगे? इस बात पर यकीन करना भले ही मुश्किल लगता हो पर यह सच है।

रूस की रहने वाली नताशा डेमकीना ऐसी ही एक लड़की है। नताशा दावा करती है कि उसकी आंखों में एक्स रे छुपा है और वह इंसान के शरीर के अंदर तक भी देख लेती है।

नताशा इंसान के शरीर का इतना सटीक डॉग्नोसिस करती है जितना डॉक्टर भी नहीं कर पाते और ये ज्यादातर सही नकलते हैं। इसीलिए नताशा के पास मरीजों, पत्रकारों और यहां तक की डॉक्टरों की भी लाइन लगी रहती है जिनको उसकी इस खासियत में यकीन है। इसे लोग एक्सरे गर्ल के नाम से बुलाते हैं।

नताशा बताती है,''मेरे पास दो तरह की दृष्टि है, एक साधारण और एक खास। जब किसी मरीज को जांचना होता है तो अपनी साधारण दृष्टि को विशेष में बदल लेती हूं। मैं इंसान के शरीर का पूरा ढांचा तक देख सकती हूं कि कस तरह कौन सा अंग काम करता है औऱ कहां लगा है।''

वह कहती है,''यह बता पाना मुश्किल है कि मैं कैसे बीमारी की पहचान करती हूं। जिस अंग में दिक्कत होती है वहां से खास तरह का रेडिएशन निकलता है। मेरी यह खास दृष्टि केवल दिन में ही काम करती है, रात में नहीं।''

नताशा और उसके माता पिता के मुताबिक उसने दस साल की उम्र में अपनी इस खासियत को पहचान लिया था। पहले उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्कैन किया। उसने अपनी मां को इंसान के शरीर का पूरा हुलिया समझाया। घबराई मां ने जब डॉक्टरों से बात की वे भी चौंक गए। नताशा को अपनी इस गुण के कारण पूरे विश्व भर में पहचान मिली है। साभारः अमर उजाला

0 comments:

Post a Comment