नई दिल्ली : शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने स्वच्छ भारत अभियान पर निशाना साधा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि पहले हमने इस अभियान का समर्थन किया था लेकिन इनकी कारगुजारियों से आज हम इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं क्योंकि इस मिशन में सफाई से ज्यादा पार्टी और उसके नेता अपना प्रचार कर रहे हैं.
इस दौरान पांडे ने कहा कि एमसीडी को बीजेपी ही चला रहा है. एमसीडी में कई सारे घोस्ट कर्मचारी हैं. इनका मतलब ये है कि ये वेतन तो ले रहे हैं लेकिन कहां कहां ये तैनात हैं और कहां नौकरी कर रहे हैं, इसका कोई सबूत किसी के पास नहीं है. दिलीप पांडे ने कहा कि एमसीडी दुनिया सबसे भ्रष्ट संसथान बन गया है.
पांडे ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या दिल्ली के लिए इनकी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती. एमसीडी का पैसा कहां जा रहा है. बीजेपी बताए कि उसने एमसीडी में सुधार के लिए क्या किया. शीला सरकार ने लोन दिया था. एमसीडी को 1800 करोड़ का लोन दिया गया था. आखिरकार वो कहां गया. एमसीडी में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है.
0 comments:
Post a Comment