मलेशिया :मलेशिया में बिहार के 67 मजदूर फंसे है . नौकरी के नाम पर मलेशिया पहुंचे इन लोगों ने भूख और प्रताड़ना से परेशान होकर भारतीय दूतावास की शरण ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद से उनके परिजनों का यहां रो-रो कर बुरा हाल है. वैशाली जिले के रोहना गांव के सुबोध सिंह, रुपेश सिंह और ठीकहा के शिवानंद सिंह और अजित कुमार स्थानीय एजेंटो के कहने पर मलेशिया नौकरी करने गए थे. विदेश में नौकरी और अच्छी तनख्वाह की आस लगाए इन लोगों के लिए मलेशिया पहुंचते ही परेशानी शुरू हो गई.
बताया जाता है कि 10 से 18 मई के बीच बिहार के कई जिलों के करीब 67 लोगों का स्थानीय एजेंट ने पटना में इंटरव्यू कराया और मलेशिया में अच्छी नौकरी की बात की थी. नौकरी के बदले हर शख्स से 70,000 रुपये भी लिए गए थे. लेकिन मलेशिया पहुंचने के बाद सबको जबरन शौचालय साफ कराने और झाड़ू लगाने को मजबूर किया जाने लगा. इस मामले में पूर्व स्थानीय सांसद आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस मसले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात करके उनसे फंसे लोगों की वापसी सुनिश्चित कराने का निवेदन किया है.
0 comments:
Post a Comment