Ad.

Saturday, June 6, 2015

अन्य नूडल्स कंपनियां भी संदेह के घेरे में ,होगी जाँच

12:00 PM Posted by Unknown , , , , No comments
पटना। मैगी के बाद नूडल्स बनाने वाली अन्य कंपनियां भी संदेह के घेरे में आ गई हैं। अब अन्य कंपनियों के नूडल्स की भी जांच कराई जाएगी। खाद्य संरक्षा आयुक्त आनंद किशोर का आदेश मिलते ही शुक्रवार को खाद्य संरक्षा अधिकारियों ने अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार से प्रदेश भर में अधिकारी छापेमारी कर देखेंगे कि मैगी नूडल्स की बिक्री तो नहीं हो रही है। साथ ही इसकी भी निगरानी होगी कि दुकानदारों को ड्रिस्टीब्यूटर्स व सीएंडएफ को माल वापस किया कि नहीं।  खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुख्यालय मुकेश जी कश्यप ने बताया कि यदि कोई दुकानदार प्रतिबंधित मैगी नूडल्स बेचते पकड़ा गया तो उस पर मुकदमा कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है।


0 comments:

Post a Comment