Ad.

Saturday, June 6, 2015

आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर।  सुरक्षा बलों ने आतंकियों की जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों के मारे गए है।
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ शुक्रवार की रात से ही चल रही है। बीती रात सीमा पर तैनात जवानों को बारामूला के टूटमार गली सेक्टर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। जब जवानों ने इस पर कार्रवाई की तो देखा कुछ आतंकी घात लगाए बैठे हैं। ये सभी लोग घुसपैठ की फिराक में छिपे हुए थे। जब जवानों ने आवाज दी तो वे फायरिंग करने लगे। फिर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से चली फायरिंग में तीन आतंकी मारे गए हैं।

0 comments:

Post a Comment