Ad.

Monday, June 8, 2015

मोदी ने इस्लामाबाद को आतंकवाद पर पढ़ाया सख्त पाठ


ढाका। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामाबाद को आतंकवाद पर सख्त पाठ पढ़ाया। बांग्लादेश में आखिरी दिन मोदी ने पाक पर  हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। रविवार को  बांग्लादेश में मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि जो पाकिस्तान आए दिन भारत को परेशान करता रहता है,पाकिस्तान  बार-बार आतंकवाद की घटनाओं को बढ़ावा देता रहता है, मोदी ने भारत के संयम की चर्चा करते हुए कहा कि अगर हवाई जहाज का अपहरण हो जाए तो 25-50 यात्रियों के बदले में दुनियाभर की मांगें मंगवा ली जाती हैं। लेकिन हमने बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल पाक पर गोली चलाने के लिए नहीं किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के लिए शेख हसीना की नीति का सम्मान करता हूं। पर्यटन जोड़ता है, आतंकवाद तोड़ता है। सार्क देशों में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। संबोधन की शुरुआत मोदी ने बांग्ला भाषा में की, जिसका वहां बैठे लोगों ने जोरदार स्वागत किया।


0 comments:

Post a Comment