Ad.

Monday, June 8, 2015

आइफा में कंगना को क्वीन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब


कुआलालंपुर।  कंगना रनोट की 'क्वीन' आइफा समारोह में  छाई रहीं। इस दौरान शाहिद को हैदर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना को क्वीन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला। रविवार रात रंगारंग कार्यक्रम के साथ 16वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार  का  समापन हो गया।
फिल्मकार सुभाष घई को समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर घई को यह पुरस्कार देते वक्त भावुक हो गए। अनिल ने घई की कई फिल्मों में काम किया है। दीपिका पादुकोण को वूमैन ऑफ ईयर का पुरस्कार दिया गया।


0 comments:

Post a Comment