नई दिल्ली :बिग बॉस शो में प्रतिभागी रह चुकी एक जानी-मानी
मॉडल ने
अपने साथ
दुष्कर्म का
आरोप लगाया
है। पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच
शुरू कर
दी है।
फिलहाल इस
मामले में
किसी की
गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस
के मुताबिक
मॉडल अपने
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े बिजनेस
के सिलसिले
में मुंबई
से दिल्ली
आई थीं।
यहां वह
द्वारका सेक्टर
21 स्थित एक
होटल में
ठहरी हुई
थीं। आरोप
है कि
यहीं बुधवार
रात शीतल
पेय में
नशीला पदार्थ
मिलाकर उसे
दिया गया।
इसके बाद
अचेतावस्था में वारदात को अंजाम
दिया गया।
होश में
आने के
बाद पीड़िता
को वारदात
के बारे
में पता
चला तो
उन्होंने होटल
के अधिकारियों
से शिकायत
की। कोई
कार्रवाई न
होता देख
जब वह
होटल से
चेकआउट कर
रही थीं,
तब भी
उनके साथ
अभद्र व्यवहार
किया गया।
इसके बाद
उन्होंने मामले
की शिकायत
पुलिस से
की। पुलिस
ने पीड़िता
की शिकायत
पर मामला
दर्ज कर
लिया है।
0 comments:
Post a Comment