Ad.

Sunday, June 14, 2015

सीबीसीएस की खामियों पर चर्चा के लिए राहुल गांधी से मिले शिक्षक प्रतिनिधी


नई दिल्ली,   देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लागू होने जा रहे च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) की खामियों पर चर्चा के लिए  शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से  शिक्षक प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
राहुल के आवास पर हुई करीब एक घंटे की इस मुलाकात में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने सीबीसीएस के साथ-साथ शिक्षा को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के रवैये पर चर्चा की।
फेडरेशन ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (फेडकूटा) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात में हमने सिर्फ सीबीसीएस पर चर्चा की बल्कि केंद्र सरकार की ओर से तैयार कॉमन यूनिवर्सिटी बिल आदि विषयों पर भी बातचीत की। मुलाकात में राहुल गांधी ने कहा कि वह शिक्षा के मोर्चे पर विचार -विमर्श के पक्षधर हैं। 

0 comments:

Post a Comment