गर्भवती महिलाओं को आपने खट्टा और चटपटा खाने के बारे में तो सुना होगा। लेकिन ब्रिटेन के ब्रिस्टल शहर में रहने वाली 26 वर्षीय महिला जेस गेफोर्ड को गर्भावस्था में एक अजीब लत लग गयी है।
दरअसल, जेस जो खाना चाहती है वो सुनने में जरूर अटपटा है लेकिन यह है सच। जेस को साबुन खाने की लत लग गयी है। एक दिन डव साबुन की खुश्बू को सूंघकर उसका मन उसे खाने का हुआ जब जेस ने उसे खाया तो उसे उसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगा। अब यह लत इतनी बढ़ चुकी है कि वह साबुन और लिक्विड सेनीटाइजर खा जाती है। जेस का कहना है कि उसे यह लत क्यों लगी उसे भी नही पता। जेस के पति ने इस बारे में डॉक्टर से भी बात की, डॉक्टर ने कहा कि इससे होने वाले बच्चे को कोई खतरा नही है। इस लत का कारण हार्मोनल परिवर्तन हो सकता है। साभारः दैनिक जागरण
दरअसल, जेस जो खाना चाहती है वो सुनने में जरूर अटपटा है लेकिन यह है सच। जेस को साबुन खाने की लत लग गयी है। एक दिन डव साबुन की खुश्बू को सूंघकर उसका मन उसे खाने का हुआ जब जेस ने उसे खाया तो उसे उसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगा। अब यह लत इतनी बढ़ चुकी है कि वह साबुन और लिक्विड सेनीटाइजर खा जाती है। जेस का कहना है कि उसे यह लत क्यों लगी उसे भी नही पता। जेस के पति ने इस बारे में डॉक्टर से भी बात की, डॉक्टर ने कहा कि इससे होने वाले बच्चे को कोई खतरा नही है। इस लत का कारण हार्मोनल परिवर्तन हो सकता है। साभारः दैनिक जागरण
0 comments:
Post a Comment