Ad.

Friday, June 19, 2015

'सोनिया जहर की पुडिय़ा और राहुल विदेशी तोता'

नवादा। भारतीय जनता पार्टी के रजौली विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को वरिष्ठ नेता और बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इटली की गुडिय़ा
और जहर की पुडिय़ा हैं।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनपर भी कटाक्ष किए और कहा कि बड़े व छोटे भाई पूतना की गोद में बैठकर जहर पीने के लिए छटपटा रहे हैं। उन्होंने आगे राहुल गांधी को विदेशी तोता करार दिया। सम्मेलन में चौबे प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग होने पर बिहार में विकास की रफ्तार ठहर गई है। अब सूबे में परिवर्तन का समय आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने का आह्वान किया ताकि जंगल राज- 2 से लोगों को निजात दिलाई जा सके। साभारः दैनिक जागरण


0 comments:

Post a Comment