कोटा। भाजपा विधायक
भवानी सिंह
राजावत ने
कहा कि
हेलमेट से
कोई सुरक्षा
नहीं होती। विधायक
ने हेलमेट
लगाने वालों
को मूर्ख
करार दिया। जानकारी
के
अनुसार कोटा में हेलमेट को
लेकर के
एक कार्यशाला
का आयोजन
हुआ था,
जिसमें हेलमेट
पहनने की
जरूरत के
बारे में
बताया जाना
था, लेकिन
विधायक ने
उल्टा ही
बयान दे
दिया। विधायक
ने कार्यशाला
को समय
की बर्बादी
बताते हुए
कहा कि
हेलमेट लगाने
वाले मूर्ख
होते हैं।
गौरतलब है
की इस
कार्यक्रम में विधायक राजावत सहित
एसएसपी व्
पुलिस के
कई बड़े
अधिकारी शामिल
थे।
0 comments:
Post a Comment