मुंबई, जहरीली शराब
पीने से
उपनगरीय क्षेत्र
मलाड में 53 की
मौत हो
गई है
जबकि 28 अन्य
लोगों की
हालत गंभीर
बनी हुई
है। पुलिस आयुक्त के
अनुसार, पूरे
मामले की
जांच अपराध
शाखा को
सौंप दी
गई है।
लापरवाही के
आरोप में
मालवणी पुलिस
थाने के
वरिष्ठ पुलिस
निरीक्षक प्रकाश
पाटिल सहित
आठ पुलिसकर्मियों
को निलंबित
कर दिया
गया है।
मुंबई पुलिस
के प्रवक्ता
धनंजय कुलकर्णी
ने बताया
कि मामले
में तीन
लोगों को
गिरफ्तार किया
गया है।
इनके खिलाफ
भारतीय दंड
संहिता (आइपीसी)
की कई
धाराओं में
मामला दर्ज
किया गया
है। गौरतलब है की
यह घटना
मलाड में
गामदेवी जुरासिक
पार्क के
नजदीक लक्ष्मी
नगर की
झुग्गी बस्ती
की है।
यहां बुधवार
रात इन
झुग्गी बस्तियों
में रहनेवाले
कुछ लोगों
ने वहां
केस्थानीय बार में जाकर कच्ची
शराब पी
थी। गुरुवार
की सुबह
तक इनमें
से अधिकतर
लोगों के
पेट में
दर्द होने,
आंखों में
जलन एवं
उल्टियां होने
लगी थीं।
परिवार के
लोग उन्हें
लेकर निकट
के अस्पतालों
की ओर
भागे लेकिन
उनमें से
कुछ की
मौत तो
रास्ते में
ही हो
गई थी।
0 comments:
Post a Comment