इस्लामिक स्टेट भारत में हमला कर सकता है। भारतीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एलर्ट जारी कर कहा है कि आईएसआईएस देश में कहीं भी हमला करसकता है।
आईबी आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले (सिम्पेथाइजर्स) के देश में सक्रिय होने के एलर्ट पहले भी जारी करती रही है, हालांकि ये पहली बार है कि उन्होंने भारत में हमले की आशंका जताई है।
आईबी ने सभी राज्यों की पुलिस को इस संबंध में चेतावनी भी भेज दी है। खुफिया एजेंसी ने कहा है कि आईएस देश में तुर्की नागरिकों पर हमला कर सकता है,संगठन देश के हितों को भी निशाना बना सकता। साभारः अमर उजाला
0 comments:
Post a Comment