लंदन।
क्रेग किसवेटर ने आंख की चोट के कारण क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
है।पिछले साल जुलाई में किसवेटर को मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय आंख
और जबड़े पर चोट लगी थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगने लगा था कि अब मैं
दोबारा कभी भी इंग्लैंड के लिए नहीं खेल सकूंगा। मेरा करियर अच्छा रहा,
जिसमें मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे। अब मैंने संन्यास का फैसला किया है और
मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी मूल के किसवेटर को घरेलू मैच
के दौरान डेविड विली की गेंद हेलमेट से होते हुए चेहरे पर लगी थी। इसके बाद
से ही वे ठीक से नहीं देख पा रहे थे।
0 comments:
Post a Comment