Ad.

Saturday, June 6, 2015

ऑपरेशन ब्लूस्टार बरसी आज, अमृतसर में एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर आज है राज्यभर में इसके चलते  कड़े  सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अलावा शहरों में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। सबसे ज्यादा तनावपूर्ण माहौल अमृतसर में है। यहां स्वर्ण मंदिर परिसर में तलवारें लहराते हुए कुछ लोगों ने भिंडरावाला व खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।  राज्य के अन्य हिस्सों में भी सिख संगठनों व शिवसैनिकों के बीच हल्की झड़प हुई। श्री अकाल तख्त साहिब में सुबह साढ़े आठ बजे अरदास शुरू हुई और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सिख कौम के नाम संदेश दिया। श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। वे सादी वर्दी में ड्यूटी संभाले हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment