नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैसे तो देश के सभी वर्गो में लोकप्रिय हैं। लेकिन हम आपको उन आम लोगों के बारे में बता रहें हैं जिन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं को न सिर्फ आम आदमी तक पहुंचाने का बेस तैयार किया बल्कि योजनाओं के लिए सपोर्ट सिस्टम तैयार करने में भी अपना योगदान दिया।
आज हम आपको बता रहे हैं कि वे कौन आम लोग हैं जिन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं को एक खास पहचान दी। मोदी सरकार ने खेलो इंडिया नेशनल प्रोग्राम फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्पोर्ट्स और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लिए लोगो डिजाइन और टैगलाइन कंपटीशन आयोजित किया है। इस कंपटीशन में आप के लिए भी मौका है। इसमें आप अपना लोगो या टैगलाइन भेज कर मोदी सरकार की स्कीमों को पहचान देने का मौका पा सकते हैं।
प्रिया शर्मा ने डिजाइन किया प्रधानमंत्री जनधन योजना का लोगो
-प्रिया शर्मा की एंट्री के आधार पर प्रधानमंत्री जनधन योजना के लोगो को अंतिम रूप दिया गया।
-प्रिया शर्मा को इसके लिए 25,000 रुपये पुरस्कार के तौर पर मिला ।
-स्कीम के लोगो और नाम को मिली एंट्री के आधार पर अंतिम रूप दिया गया।
- संजय तिवारी, सोनिया चौहान, अजीत गुरूनाथन ने जन धन नाम प्रपोज किया था ।
- इन तीनों को 10 – 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक खोले जा चुके हैं 22 करोड़ अकाउंट ।
-इन खातों में लोगों ने जमा कराएं हैं 40,000 करोड़ रुपये।
-इस स्कीम के जरिए सब्सिडी लोगों के खातों में पहुंचाना है सरकार का मकसद
राणा भौमिक ने डिजाइन किया डिजिटल इंडिया का लोगो
-भौमिक को चेक देते हुए मोदी ने कहा था यू टेक इट फॉरवर्ड मैन
-राणा भौमिक एक ग्राफिक डिजाइनर है।
-उन्होंने अपनी कंप्यूटर एजुकेशन बरसात स्क्ूल के ट्रेनिंग सेंटर हासिल की
-राणा भौमिक दिल्ली की मोबाइल कंपनी में कर रहे हैं काम
-भौमिक का मानना है कि डिजिटल इंडिया कम करेगी रूरल और अरब इंडिया में अंतर
- डिजिटल इंडिया के जरिए 2019 तक 2.5 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना है लक्ष्य
- डिजिटल इंडिया के जरिए रिस्पांसिव और ट्रांसपैरेट प्रशासन देना मकसद
अनंत खासबरदार ने डिजाइन किया स्वच्छ भारत मिशन का लोगो
-अनंत खासबरदार ने स्वच्छ भारत के लिए जीता लोगो डिजाइन कॉटेंस्ट ।
-इसके लिए खासबरदार को मिला 50,000 रुपये का कैश प्राइज।
- महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर के निवासी हैं अनंत खासबरदार।
-स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में बनाए जा रहे हैं टॉयलेट।
-इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने लोगों से गंदगी न करने की की है अपील।
-स्वच्छ भारत मिशन से देश में सफाई को लेकर आई है जागरुकता।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए लोगो बनाने का है मौका
-सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए लोगो डिजाइन और टैगलाइन कंपटीशन किया है आयोजित ।
-कंपटीशन में लोगो और डिजाइन के लिए 31 जुलाई तक भेजी सकती है अपनी एंट्री।
- बेस्ट एंट्री को मिलेगा 50,000 रुपये का कैश प्राइज ।
- कंपटीशन के जरिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोगों का एंगेजमेंट बढ़ाना चाहती है सरकार ।
-800 करोड़ रुपये के कार्पस से शुरू किया जाएगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक।
-सितंबर 2017 तक देश में 650 ब्रांच ऑपरेशनल करने का लक्ष्य ।
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बेसिक बैंकिंग की सुविधा देगा ।
-इसमें सिर्फ पैसे डिपॉजिट और विदड्रॉल किए जा सकेंगे।
खेलो इंडिया के लिए लोगो बनाने का मौका
-मोदी सरकार ने खेलो इंडिया -नेशनल प्रोग्राम फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्पोर्ट्स लोगो एंड टैगलाइन डिजाइन कंपटीशन आयोजित किया है।
-सबमिशन की लास्ट डेट 27 जुलाई, 2016 है।
-विनिंग एंट्री को मिलेगा 50,000 रुपये कैश प्राइस।
आज हम आपको बता रहे हैं कि वे कौन आम लोग हैं जिन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं को एक खास पहचान दी। मोदी सरकार ने खेलो इंडिया नेशनल प्रोग्राम फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्पोर्ट्स और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लिए लोगो डिजाइन और टैगलाइन कंपटीशन आयोजित किया है। इस कंपटीशन में आप के लिए भी मौका है। इसमें आप अपना लोगो या टैगलाइन भेज कर मोदी सरकार की स्कीमों को पहचान देने का मौका पा सकते हैं।
प्रिया शर्मा ने डिजाइन किया प्रधानमंत्री जनधन योजना का लोगो
-प्रिया शर्मा की एंट्री के आधार पर प्रधानमंत्री जनधन योजना के लोगो को अंतिम रूप दिया गया।
-प्रिया शर्मा को इसके लिए 25,000 रुपये पुरस्कार के तौर पर मिला ।
-स्कीम के लोगो और नाम को मिली एंट्री के आधार पर अंतिम रूप दिया गया।
- संजय तिवारी, सोनिया चौहान, अजीत गुरूनाथन ने जन धन नाम प्रपोज किया था ।
- इन तीनों को 10 – 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक खोले जा चुके हैं 22 करोड़ अकाउंट ।
-इन खातों में लोगों ने जमा कराएं हैं 40,000 करोड़ रुपये।
-इस स्कीम के जरिए सब्सिडी लोगों के खातों में पहुंचाना है सरकार का मकसद
राणा भौमिक ने डिजाइन किया डिजिटल इंडिया का लोगो
-भौमिक को चेक देते हुए मोदी ने कहा था यू टेक इट फॉरवर्ड मैन
-राणा भौमिक एक ग्राफिक डिजाइनर है।
-उन्होंने अपनी कंप्यूटर एजुकेशन बरसात स्क्ूल के ट्रेनिंग सेंटर हासिल की
-राणा भौमिक दिल्ली की मोबाइल कंपनी में कर रहे हैं काम
-भौमिक का मानना है कि डिजिटल इंडिया कम करेगी रूरल और अरब इंडिया में अंतर
- डिजिटल इंडिया के जरिए 2019 तक 2.5 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना है लक्ष्य
- डिजिटल इंडिया के जरिए रिस्पांसिव और ट्रांसपैरेट प्रशासन देना मकसद
अनंत खासबरदार ने डिजाइन किया स्वच्छ भारत मिशन का लोगो
-अनंत खासबरदार ने स्वच्छ भारत के लिए जीता लोगो डिजाइन कॉटेंस्ट ।
-इसके लिए खासबरदार को मिला 50,000 रुपये का कैश प्राइज।
- महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर के निवासी हैं अनंत खासबरदार।
-स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में बनाए जा रहे हैं टॉयलेट।
-इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने लोगों से गंदगी न करने की की है अपील।
-स्वच्छ भारत मिशन से देश में सफाई को लेकर आई है जागरुकता।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए लोगो बनाने का है मौका
-सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए लोगो डिजाइन और टैगलाइन कंपटीशन किया है आयोजित ।
-कंपटीशन में लोगो और डिजाइन के लिए 31 जुलाई तक भेजी सकती है अपनी एंट्री।
- बेस्ट एंट्री को मिलेगा 50,000 रुपये का कैश प्राइज ।
- कंपटीशन के जरिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोगों का एंगेजमेंट बढ़ाना चाहती है सरकार ।
-800 करोड़ रुपये के कार्पस से शुरू किया जाएगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक।
-सितंबर 2017 तक देश में 650 ब्रांच ऑपरेशनल करने का लक्ष्य ।
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बेसिक बैंकिंग की सुविधा देगा ।
-इसमें सिर्फ पैसे डिपॉजिट और विदड्रॉल किए जा सकेंगे।
खेलो इंडिया के लिए लोगो बनाने का मौका
-मोदी सरकार ने खेलो इंडिया -नेशनल प्रोग्राम फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्पोर्ट्स लोगो एंड टैगलाइन डिजाइन कंपटीशन आयोजित किया है।
-सबमिशन की लास्ट डेट 27 जुलाई, 2016 है।
-विनिंग एंट्री को मिलेगा 50,000 रुपये कैश प्राइस।
0 comments:
Post a Comment