नई दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र ने माइक्रोसॉफ्ट की लुभावनी पेशकश को नकारते हुए अकादमिक क्षेत्र से जुड़े रहने का फैसला किया है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र 'शिखर पत्रनबीस' ने इस साल 98.7 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं और वह इस साल सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र है. शिखर ने आईआईटी परिसर में ही रहते हुए किसी बड़े सिस्टम में लगे कंप्यूटर "एंबेडेड सिस्टम" के हार्डवेयर की सुरक्षा पर पीएचडी करने का फैसला किया है. शिखर ने बताया, मैं कभी बीटेक के बाद कॉरपोरेट कंपनी में नहीं जाना चाहता था. मेरी रूचि शोध और अकादमिक क्षेत्र में है और मैं यही करना चाहता हूं. इस बारे में मेरी कोई दूसरी राय नहीं रही. मेरे सभी शिक्षकों और मेरे परिवार ने इस फैसले में मेरा साथ दिया है.
माइक्रोसॉफ्ट की लुभावनी पेशकश को ठुकरायाआईआईटी टॉपर ने
नई दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र ने माइक्रोसॉफ्ट की लुभावनी पेशकश को नकारते हुए अकादमिक क्षेत्र से जुड़े रहने का फैसला किया है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र 'शिखर पत्रनबीस' ने इस साल 98.7 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं और वह इस साल सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र है. शिखर ने आईआईटी परिसर में ही रहते हुए किसी बड़े सिस्टम में लगे कंप्यूटर "एंबेडेड सिस्टम" के हार्डवेयर की सुरक्षा पर पीएचडी करने का फैसला किया है. शिखर ने बताया, मैं कभी बीटेक के बाद कॉरपोरेट कंपनी में नहीं जाना चाहता था. मेरी रूचि शोध और अकादमिक क्षेत्र में है और मैं यही करना चाहता हूं. इस बारे में मेरी कोई दूसरी राय नहीं रही. मेरे सभी शिक्षकों और मेरे परिवार ने इस फैसले में मेरा साथ दिया है.
0 comments:
Post a Comment